हार के बाद शिखर धवन ने अपनी ही टीम के खिलाफ दिया बयान

बड़ी साझेदारी करने में हमारी टीम नाकाम रही- शिखर धवन।

Advertisement

Shikhar Dhawan. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को मेजबान टीम ने हरा दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की थी और शुरूआत में अफ्रीका की टीम पर दबाव बनाया था, लेकिन राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया। दूसरी ओर टीम इंडिया की इस हर धवन का भी बयान सामने आया है और उन्होंने हार के कई कारण बताए हैं।

Advertisement
Advertisement

शिखर धवन ने बता दिए टीम इंडिया की हार के कई कारण

टीम इंडिया के लिए इस दौरे की शुरूआत टेस्ट सीरीज से हुई थी, जिसका पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। लेकिन बाकी के 2 मैच अफ्रीका टीम ने अपने नाम करते हुए 3 मैचों की सीरीज जीत ली, जिसके बाद विराट ने अगले ही दिन लाल गेंद की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया। दूसरी ओर वनडे सीरीज की शुरूआत भी टीम इंडिया के लिए खराब रही और लचर बल्लेबाजी के कारण टीम के साथ से पहला ही मैच निकल गया।

*बड़ी साझेदारी करने में हमारी टीम नाकाम रही- शिखर धवन।
*धवन के मुताबिक टीम के विकेट छोटे-छोटे अंतराल में गिर रहे थे।
*अफ्रीकी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया- शिखर धवन।
*लगातार गिर रहे विकेट से टीम इंडिया दबाव में आ गई थी- धवन।

अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दिखाया अपना दम

पार्ल के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला, जिसके सामने टीम इंडिया के सभी गेंदबाज नाकाम हो गए। पहले खेलते हुए अफ्रीका टीम ने स्कोर बोर्ड पर 296 रन लगा दिए, जहां इस दौरान कप्तान बवूमा ने धमाकेदार 110 रनों की पारी खेली। तो वहीं उनका साथ वैन डर डुसेन ने दिया और उनके बल्ले से 129 रन निकले। 297 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए विराट और धवन ने अर्धशतक लगाया, साथ ही शार्दुल ने भी नाबाद 50 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ इन तीनों को नहीं मिलाा और टीम इंडिया सिर्फ 265 रन ही बना पाई।

 

Advertisement