शिखर धवन ने रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के कोचिंग के अंतर पर दिया यह बयान

शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर टीम के कप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया है।

Advertisement

Rahul Dravid and Ravi Shastri. (Photo Source: Twitter and Getty Images)

श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने गई भारतीय युवा टीम के कप्तान के तौर पर शिखर धवन को नियुक्त किया गया वहीं टीम के कोच की भूमिका पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ राहुल द्रविड़ संभाल रहे हैं। दरअसल रवि शास्त्री इस समय इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं, जिसके चलते द्रविड़ को उनकी जगह पर यह जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement
Advertisement

शिखर धवन से जब रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के कोचिंग तरीके पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शास्त्री का आक्रामक नजरिया है। वहीं दोनों का अपना-अपना तरीका है और मुझे उन दोनों के नेतृत्व में खेलने में मजा आता है।

दोनोंं के नेतृत्व में खेलने में आता मजा

धवन ने अपने बयान में कहा कि दोनों की अपनी-अपनी खूबी हैं और दोनों काफी सकारात्मक इंसान हैं। मैंने रवि शास्त्री के साथ काफी समय गुजारा है और उनका प्रोत्साहित करने का तरीका अलग है, रवि भाई की ऊर्जा काफी जोरदार है। वहीं राहुल द्रविड़ काफी शांत और संयमित होने के साथ मजबूत भी हैं। हर किसी अपना-अपना तरीका है और मुझे उन दोनों के नेतृत्व में खेलने में मजा आता है।

इससे पहले धवन ने अपने एक बयान में कहा था कि उनका राहुल द्रविड़ के साथ एक बेहद खास रिश्ता है। जिसमें उन्होंने कहा था कि, मैने जब रणजी में खेलना शुरू किया था, तो उस वक्त मैं राहुल भाई के खिलाफ खेला था और उस समय से मैं उनको जानता हूं। जब मैं भारत ए टीम की तरफ से खेलने बतौर कप्तान गया तो वह हमारे कोच थे।

राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लगातार युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम कर रहे हैं। साल 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के उस समय कोच राहुल द्रविड़ थे। वहीं शास्त्री के बाद द्रविड़ के भारतीय टीम के मुख्य कोच की बातें भी लगातार देखने को मिल सकती है।

Advertisement