शिखर धवन ने कहा बारिश और कैच छूटने के कारण मिली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार

Advertisement

Shikhar Dhawan (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका की टीम को आखिरकार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल हो ही गयीं जिसमे अफ्रीका की टीम ने जोहान्सबर्ग के मैदान में खेले गयें सीरीज के चौथे वनडे मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर इस 6 मैच की वनडे सीरीज को 3-1 से जीवित रखने का काम किया. इस मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ने के कारण भारतीय टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ा था जिसके बाद मैच खत्म होने शिखर धवन ने भी इस बात को स्वीकार किया.

Advertisement
Advertisement

 

कैच छूटने से भी हुआ नुकसान

भारतीय टीम की चौथे वनडे मैच में हार एक कारण खराब फील्डिंग भी थी जिसने टीम को इस मैच में हार का मुह देखन पड़ा और मैच के बाद अपना 100 वां वन्द मैच खेल रहे टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन जिन्होंने इस वनडे मैच में अपना 13 अंतर्राष्ट्रीय वनडे शतक लगाया है उन्होंने इस मैच के हार का एक कारण कैच का छूटना भी बताया साथ ही नो बाल के कारण भी टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

बारिश से भी पड़ा असर

शिखर धवन ने इस मैच में हार के दूसरे कारण पर बात करते हुए अपने इस बयान में कहा कि “पिछले तीन वनडे मैच में दोनों स्पिन गेंदबाज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस मैच में बारिश की वजह से उन्हें गेंद को ग्रिप करने में कठिनाई हो रही थी जिसके कारण गेंद टर्न भी नहीं हो रही थी और इससे इस मैच में काफी फर्क पड़ गया था क्योंकी गेंद जब गीली होती तो उससे गेंदबाजी करना काफी कठिन होता है.”

पहले बल्लेबाजी का फैसला सही था

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया था जिसके बाद बारिश से जब इस खेल को रोका गया तो सभी के मन में एक ही सवाल उठा कि क्या इस मैच में भारत को पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना चाहिए था जिसपर धवन ने कहा कि “हमने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय इसलिए लिया था क्योंकी शाम के समय यहाँ पर गेंद अधिक स्विंग होती है और इसका लाभ हमारे गेंदबाजों को होता लेकिन बारिश की वजह से काफी फर्क दिखा.

Advertisement