बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
लंका पर कहर बनकर टूटे Mohammed Siraj, तो गब्बर भी उनका प्रदर्शन देख थम गए
एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने कर दिया बड़ा खेल।
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 5:18 अपराह्न

इस वक्त टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है, जहां Mohammed Siraj की गेंदबाजी ने लंका टीम को दिन में तारे दिखा दिए हैं। सिराज ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कमाल किया कि, लंका की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। वहीं तेज गेंदबाज का प्रदर्शन देख उनके साथी खिलाड़ी भी एक बार के लिए हैरान हो गए हैं।
लंका टीम का फैसला उन्हीं के खिलाफ चला गया
एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका टीम ने टॉस जीता था, जिसके बाद पहले पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन Mohammed Siraj इस टीम पर ऐसे कहर बनकर टूटे की, लंका टीम ने महज 12 रन पर ही अपने 6 विकेट खो दिए थे और अब एशिया कप 2023 का खिताब टीम इंडिया के पास ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।
Mohammed Siraj के फैन हो गए टीम इंडिया के गब्बर
*एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने कर दिया बड़ा खेल।
*जहां Mohammed Siraj ने 7 ओवर में 6 विकेट किए हैं अपने नाम।
*शिखर धवन ने सिराज की गेंदबाजी देखते हुए लगाई इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर।
*साथ ही गब्बर ने लिखा- क्या कमाल की गेंदबाजी की है अभी तक।
शिखर धवन ने Mohammed Siraj के लिए लगाई ये इंस्टा स्टोरी
तेज गेंदबाज ने लंका टीम को किया कुछ ऐसे परेशान
सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ सिराज ही सिराज का नाम है
एशिया कप 2023 का फाइनल बारिश के कारण थोड़ी देरी से शुरू हुआ था, लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ वैसे ही सिराज ने विकेटों की बारिश कर दी। जैसे-जैसे सिराज विकेट अपने नाम कर रहे थे, वैसे-वैसे सोशल मीडिया की दुनिया में इस गेंदबाज का नाम Trend करने लगा। फिलहाल हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिराज का नाम टॉप पर छाया हुआ है और हर कोई इस गेंदबाज की तारीफ करने में लगा हुआ है। वहीं लंका की पूरी टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गई है और इस एशिया कप 2023 के फाइनल को हमेशा याद रखा जाएगा।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो