‘मुझे यकीन है कि वह बहुत अच्छा करेंगे’- वाशिंगटन सुंदर को लेकर बोले शिखर धवन

सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में 2 विकेट लेने के अलावा 19 रनों की पारी भी खेली थी।

Advertisement

Washington Sundar and Shikhar Dhawan (Image Credit- Twitter)

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। आज 7 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच से पहले शिखर धवन, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मैच जीतकर टीम इंडिया वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। तो वहीं इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी, जिन्होंने पहले वनडे में 19 रन बनाने के अलावा 2 महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले थे। लेकिन दूसरे वनडे मैच से पहले आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में धवन ने सुंदर को लेकर काफी कुछ कहा है।

मुझे यकीन है कि सुंदर बहुत अच्छा करेंगे- धवन

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में शिखर धवन ने वाशिंगटन सुंदर को लेकर कहा, उसने वापसी के बाद वास्तव में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। यहां तक कि उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर भी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी।

वह एक शानदार ऑलराउंडर है और काफी प्रभावशाली ऑफ स्पिनर होने के साथ, वह मिडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज हैं। मुझे यकीन है कि वह जितने ज्यादा मैच खेलेगा, उसे उतना ही अनुभवी होता जाएगा। वह दिमागी रूप से काफी स्थिर हैं और मुझे यकीन है कि वह क्रिकेट की दुनिया में और हमारे लिए बहुत अच्छा करेगा।

वहीं बांग्लादेश को लेकर धवन ने कहा, कंपटीशन किसी भी टीम के साथ हमेशा होता है लेकिन बांग्लादेश, वे काफी भावुक लोग हैं। वे खेल का लुफ्त उठाते हैं और तेजी से मैच खेलते हैं। यह काफी शानदार है और हमें भी मजा आता है। इसी वजह से हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।

वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच का हाल बताएं तो बांग्लादेश ने मैच में टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खैर देखने लायक बात होगी कि क्या टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीद को जिंदा रखा पाएगी या नहीं।

Advertisement