सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
शिखर धवन को है वापसी की आस, कर रहे हैं फिटनेस को लेकर तैयारी खास
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं बल्लेबाज शिखर धवन।
अद्यतन - दिसम्बर 3, 2023 3:23 अपराह्न
टीम इंडिया के फैन्स इन दिनों शिखर धवन को काफी याद कर रहे हैं, जब भी भारतीय टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट हराती है तो फैन्स को गब्बर की कमी खलती है। तो दूसरी ओर धवन की अब टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, लेकिन इस बल्लेबाज ने हार नहीं मानी है और गब्बर लगातार फिटनेस पर काम कर रहे हैं जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
शिखर धवन और 10 दिसंबर की तारीख
सबसे पहले शिखर धवन की टेस्ट टीम से छुट्टी हुई थी, जहां उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। उसके बाद गब्बर ने साल 2021 जुलाई में टीम इंडिया से अपना आखिरी टी20 मैच खेला, आखिरी में साल 2022 में 10 दिसंबर के दिन धवन ने भारतीय टीम से अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। जो बांग्लादेश के खिलाफ था और उसके बाद उनकी टीम में कभी वापसी नहीं हुई। ऐसा ही कुछ तेज गेंदबाज भुवी के साथ भी हुआ था और उनकी भी अब वापसी मुश्किल लग रही है।
कैसे भी टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं शिखर धवन
*सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं बल्लेबाज शिखर धवन।
*इसी कड़ी में गब्बर ने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है एक पोस्ट।
*नए पोस्ट की तस्वीर में GYM के अंदर कड़ी मेहनत कर रहे हैं धवन।
*तो दूसरी ओर फैन्स ने लगाई शिखर से टीम इंडिया में वापसी की गुहार।
एक नजर शिखर धवन के नए सोशल मीडिया पोस्ट पर
लगातार कुछ ना कुछ करते रहते हैं शेयर
फिर से करेंगे IPL में कप्तानी
IPL में शिखर धवन पंजाब टीम से खेलते हैं, साथ ही वो इस टीम की कप्तानी भी करते हैं। इस साल IPL में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन ज्यादा दमदार नहीं रहा था, लेकिन उसके बाद भी टीम ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है और IPL 2024 में धवन फिर से पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए आपको दिखेंगे। इससे पहले ये बल्लेबाज दिल्ली और SRH टीम का हिस्सा था काफी समय तक।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो