तस्वीर के जरिए क्या कप्तान शिखर धवन फिटनेस के लिए हिटमैन को चिढ़ा रहे हैं!
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान हैं धवन।
अद्यतन - नवम्बर 18, 2022 5:06 अपराह्न

एक बार फिर से वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जहां धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं इस सीरीज के लिए गब्बर पूरी तरह तैयार हैं, जिसका नजारा उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखा और उनकी इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो गई।
क्यों बार-बार शिखर धवन को बनाया जाता है कप्तान?
जब भी टीम इंडिया से रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है, तब-तब शिखर धवन को वनडे प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाता है। गब्बर की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे में लंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हरा चुकी है।
क्या रोहित को दिखाने के लिए कप्तान धवन ने डाली है तस्वीर?
*न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान हैं धवन।
*न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले शिखर धवन डाली एक इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी पर डाली तस्वीर, जिसमें वो अपने डोले-शोले दिखा रहे हैं।
*साथ ही फैन्स को बता रहे हैं कि वो कीवी दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कप्तान शिखर धवन ने लगाई थी ये इंस्टा स्टोरी
कुछ दिनों पहले डाली नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास वाली रील
IPL में फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे गब्बर
IPL 2022 में शिखर धवन को नई टीम का साथ मिला था, जहां पंजाब टीम ने इस धाकड़ बल्लेबाज को खरीदा था और अब अगले सीजन यानी की IPL 2023 से वो इस टीम की कप्तानी भी करेंगे। जिसका ऐलान हाल ही में हुआ था, साथ ही इस फैसले से फैन्स भी काफी खुश हैं।