टीम इंडिया के प्लान बी में शिखर धवन की एंट्री!, इस टूर्नामेंट में करने जा रहे भारत की कप्तानी

शिखर धवन एशियाई खेलों के लिए भारतीय मेन्स टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।

Advertisement

Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)

इस साल के आखिरी में चीन के हांग्जू में एशियाई खेलों (Asian Games) 2023 का आयोजन होना है। इसमें भारतीय क्रिकेट के मेन्स व वुमेन्स टीम के भाग लेने को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने फैसला ले लिया है। बोर्ड दोनों टीमों को एशियाई खेलों में भेजेगी, जिसमें क्रिकेट इवेंट का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

वहीं इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है, जिसके शेड्यूल की घोषणा हाल ही में आईसीसी ने कर दी है। ऐसे में एशियाई खेलों में बीसीसीआई अपनी बी टीम भेजने की योजना बना रहा है। और इस प्रकार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एशियाई खेलों के लिए भारतीय मेन्स टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। वहीं फुल स्ट्रेंथ वाली वुमेन्स टीम के यात्रा करने की संभावना है।

बीसीसीआई की आगामी बैठक में लिया जाएगा फैसला

एशियाई खेलों में शिखर धवन को टीम का नेतृत्व करने का फैसला 7 जुलाई को बीसीसीआई की आगामी एपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा। इसके अलावा ‘विदेशी लीगों में भागीदारी के लिए सेवानिवृत्त खिलाड़ियों की नीति’ पर भी चर्चा की की जा सकती है।

बता दें कि आखिरी बार क्रिकेट को 2014 एशियाई खेलों में शामिल किया गया था, तब बीसीसीआई ने मेन्स और वुमेन्स दोनों टीमों को नहीं भेजा था। लेकिन पिछले 9 सालों में चीजें बदल गई हैं। 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में क्रिकेट के इवेंट को शामिल नहीं किया गया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने किया था शानदार प्रदर्शन

वहीं पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games)में क्रिकेट के इवेंट को शामिल किया गया था और भारतीय महिला टीम ने इसमें काफी शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन स्वर्ण पदक वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मात दे दी, जिससे टीम को सिल्वर पदक से ही संतोष करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वेन्यू आपत्ति पर पीसीबी को जमकर लताड़ा

Advertisement