शायद शिखर धवन को नहीं है अपनी जिंदगी प्यारी, दुबई में लाखों खर्च कर जान डाली जोखिम में
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया नया वीडियो।
अद्यतन - Jul 14, 2023 4:36 pm

बल्लेबाज शिखर धवन को शायद ही किसी ने कभी उदास देखा होगा, गब्बर के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी अपने मस्त अंदाज के लिए जाना जाता है। साथ ही शिखर को खतरों से खेलने का भी शौक है, जिसका एक नजारा हाल ही में उनके नए वीडियो में देखने को मिला है। जहां वो हवाओं से बात करते नजर आए, साथ ही उनका ये वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
यशस्वी जायसवाल वाला काम शिखर धवन भी कर चुके हैं
इस समय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसका कारण है इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगा दिया है। वहीं यशस्वी की तरह शिखर धवन भी ये काम कर चुके हैं, जी हां धवन ने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया था और उनका ये धमाकेदार शतक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ आया था।
शिखर धवन को ‘डर’ शब्द का मतलब ही नहीं पता
*शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया नया वीडियो।
*वीडियो में धवन Sky Diving करते हुए आ रहे हैं नजर।
*गब्बर का ये वीडियो हो गया कुछ रही देर में काफी वायरल।
*वहीं sky diving के दौरान काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए धवन।
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है शिखर धवन का
सोशल मीडिया पर कमाल की तस्वीरें पोस्ट करते हैं गब्बर
टीम इंडिया में अब वापसी मुश्किल लग रही है बल्लेबाज की
जी हां, शिखर धवन टी-20 और टेस्ट टीम का पहले ही कई सालों से हिस्सा नहीं थे, वहीं अब वनडे टीम से भी उनका पत्ता कट गया है। साल 2022 के आखिर में गब्बर ने टीम इंडिया से आखिरी वनडे मैच खेला था, बस उसकी के बाद से वो इंटरनेशल क्रिकेट से दूर हो गए। जिसके बाद उनकी वापसी मुश्किल लग रही है, साथ ही खबरें ऐसी भी हैं कि धवन को एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।