शिखर धवन के घर हुआ हंगामा, घरवालों ने गब्बर को लेटा-लेटा के मारा!
शिखर धवन का नया वीडियो हुआ काफी वायरल।
अद्यतन - मई 26, 2022 1:23 अपराह्न

टीम इंडिया के गब्बर यानी की शिखर धवन हर दिन खबरों में रहते हैं। कभी अपने खेल को लेकर तो, तो कभी अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो को लेकर। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसकी बात अब हर कोई कर रहा है।
शिखर धवन इंस्टाग्राम के भी ‘गब्बर’ हैं
22 गज के पिच पर शिखर धवन की अलग ही धाक है, लेकिन इंस्टाग्राम की दुनिया का भी ये खिलाड़ी सुपरस्टार है। जहां धवन की इंस्टा रील्स फैन्स को हद से ज्यादा पसंद आती है, साथ ही धवन की फनी रील्स पर लाखों लाइक्स और रिएक्शन आते हैं।
गब्बर को घरवालों ने मिलकर खूब मारा!
*शिखर धवन का नया वीडियो हुआ काफी वायरल।
*इंस्टा रील वीडियो में धवन के पिता जी आ रहे हैं नजर।
*मजाक-मजाक में पिता जी कर रहे हैं धवन की पिटाई।
*कैप्शन में लिखा- प्लेऑफ में ना पहुंचने पर पापा ने मारा।
शिखर धवन यानी गब्बर की पिटाई आप भी देख लो
पंजाब के लिए गब्बर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
दूसरी ओर एक बार फिर से पंजाब टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई, लेकिन शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 460 रन बनाए।
नहीं हुआ शिखर धवन का टीम इंडिया में चयन
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ था, लेकिन IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद धवन को टीम में नहीं लिया गया।
शिखर धवन की फिल्म आने वाली!
खबर ये भी है कि गब्बर यानी शिखर धवन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, साथ ही बताया ये भी गया है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है।