शर्म करो! पाकिस्तान की हुई हार, तो शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को दी बद्दुआ
जिम्बाब्वे से हारी पाकिस्तान, शोएब अख्तर हुए काफी ज्यादा गुस्सा।
अद्यतन - अक्टूबर 28, 2022 2:03 अपराह्न

पाकिस्तान को कल जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, हैरान कर देने वाली हार से पाक टीम की पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी ज्यादा गुस्सा में हैं। जहां इस हार को लेकर उन्होंने अपने YOUTUBE चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और पाक टीम के खिलाफ बयान दिया, इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को लेकर भी बयानबाजी शुरू कर दी।
पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर
जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जैसे ही सुपर-12 में पाक को 1 रन से हराया, वैसे ही शोएब अख्तर गुस्से में लाल-पीले हो गए और वीडियो के जरिए अपना गुस्सा निकाला। अख्तर ने कहा कि ओपनर और मीडिया ऑर्डर में काफी कमी रही, साथ ही इस दौरान अख्तर ने PCB पर भी जमकर निशाना साधा और बोले सब औसत हैं यहां।
पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर टीम इंडिया से चिढ़े
*जिम्बाब्वे से हारी पाक, शोएब अख्तर हुए काफी ज्यादा गुस्सा।
*वीडियो शेयर कर पाक टीम पर उठाए सवाल, टीम इंडिया को दी बद्दुआ।
*अख्तर बोले- टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलकर वापस लौट आएगी।
*आगे बोलते हुए शोएब बोले-इंडिया को कोई तीस मार ख़ान टीम नहीं है।
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद वीडियो में क्या-क्या बोला?
कल की जीत के बाद जिम्बाब्वे टीम ने मनाया खूब जश्न
पाक टीम अब दूसरी टीमों के भरोसे रह गई है
पाकिस्तान टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में लगातार 2 मैच हार गई है, जिसके बाद टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है और बाबर के खिलाड़ियों को बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।