न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने दी बड़ी चेतावनी

7 नवंबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा बड़ा मुकाबला।

Advertisement

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सभी को आगाह किया है कि अगर न्यूजीलैंड 7 नवंबर को अफगानिस्तान से हार जाता है तो सोशल मीडिया पर बड़ा तूफान आ सकता है। यह मैच दोनों टीमों और भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होंने शानदार वापसी की है। 

Advertisement
Advertisement

भारत चाहता है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अफगानिस्तान कीवी टीम को हरा दे। अगर ऐसा होता है, तो भारत को अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने के लिए 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ बड़े अंतर से मैच जीतना होगा।

शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड अफगानिस्तान मैच को लेकर क्या कहा ?

इसी बीच शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे को लेकर बातचीत करते हुए कहा, “अब भारत का भविष्य न्यूजीलैंड के हाथों में है। मैं आपको सचेत कर रहा हूं अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाता है तो कई तरह के सवाल उठेंगे। मुझे डर है कि कहीं ये बहस करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक न बन जाए। मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता हूं लेकिन जहां तक न्यूजीलैंड का सवाल है तो उनको लेकर पाकिस्तानी फैंस की भावनाएं काफी ज्यादा है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से बेहतर टीम है। अगर भगवान ना करे, अगर वो अच्छा नहीं खेलते और हार जाते हैं, यह एक बड़ी समस्या होगी। अगर ऐसा होता है तो कोई भी सोशल मीडिया को नहीं रोक पाएगा और हमें इसे ध्यान में रखना होगा।”

हाल ही में सोशल मीडिया पर फिक्सिंग को लेकर अफवाह उड़े थे

इसी बीच सोशल मीडिया पर फिक्सिंग से जुड़े कई ट्वीट देखे गए हैं, खासकर पाकिस्तान की तरफ से। जब से भारत ने अफगानिस्तान (66 रन) और स्कॉटलैंड (81 गेंद शेष रहते 8 विकेट) के खिलाफ दो बड़ी जीत दर्ज की है उस मुल्क की तरफ से सोशल मीडिया पर फिक्सिंग को लेकर कई अफवाह उड़ी है। इन जीत ने विराट कोहली एंड कंपनी के लिए नेट रन रेट का मुद्दा हल कर दिया है और अब उन्हें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के परिणाम का इंतजार है।

Advertisement