पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गालियां देने में लगे हैं शोएब अख्तर

एशिया कप 2022 के फाइनल के बाद शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उनकी टीम एशिया कप के फाइनल में फ्लॉप हो गई, जिसके बाद शोएब अख्तर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपनी ही टीम पर जमकर गुस्सा निकाला। अख्तर का गुस्सा यूट्यूब चैनल के जरिए फूटा और उन्होंने सबसे ज्यादा कप्तान बाबर आजम को अपने निशाने पर लिया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रहे पूरी तरह फ्लॉप

इस एशिया कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप रहे , इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया और वो फाइनल मैच में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। एशिया कप से पहले ये खिलाड़ी शानदार लय में था लेकिन अचानक सब बदल गया।

पाकिस्तान और बाबर आजम पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा

*एशिया कप 2022 के फाइनल के बाद शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा।
*अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डाल टीम पर साधा जमकर निशाना।
*इस दौरान अख्तर ने कप्तान बाबर आजम को लिया लिया आड़े हाथों।
*लंका टीम और अफगानिस्तान की जमकर की है शोएब ने तारीफ।

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद इस वीडियो को किया पोस्ट

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर फैन्स से मांगी माफी

दूसरी ओर लंका के खिलाफ खिताबी जंग में शादाब खान से अहम कैच छूट गया था, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और फैन्स के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों से भी माफी मांगी। वहीं कुछ ही देर में खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया और फैन्स ने भी इस खिलाड़ी का साथ देते हुए निराश ना होने को कहा।

माफी को लेकर किया गया सोशल मीडिया पर ये पोस्ट

Advertisement