वीरेंद्र सहवाग की प्रसिद्ध टिप्पणी ‘बाप बाप होता है’ को लेकर सवाल किए जाने पर भड़के शोएब अख्तर; देखिए वीडियो

शोएब अख्तर एक टीवी डिबेट शो का हिस्सा थे, जहां उनसे वीरेंद्र सहवाग की टिप्पणी के बारे में पूछा गया था।

Advertisement

Shoaib Akhtar and Virender Sehwag (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ब्लॉकबस्टर मैच के शुरू होने से पहले एक भारतीय पत्रकार पर भड़क गए थे। एशिया कप 2022 का यह रोमांचक मुकाबला भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीता था।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, प्री-मैच चैट शो के दौरान शोएब अख्तर से भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग द्वारा की गई प्रसिद्ध टिप्पणी ‘बाप बाप होता है’ के बारे में बार-बार पूछा जा रहा था, जिससे पाकिस्तानी दिग्गज भड़क गए और भारतीय पत्रकार से उसी सवाल को दोहराने से मना कर दिया।

वीरेंद्र सहवाग द्वारा की गई प्रसिद्ध टिप्पणी को लेकर भड़के शोएब अख्तर

वीरेंद्र सहवाग ने कई बार स्वीकार किया है कि उन्होंने कि सचिन तेंदुलकर द्वारा भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में से एक के दौरान शोएब अख्तर को छक्का लगाने के बाद यह बात कही है, लेकिन रावलपिंडी एक्सप्रेस ने दावा किया कि भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा कुछ नहीं कहा था।

जब भारतीय पत्रकार ने शोएब अख्तर से पूछा: “वो तो पता है हमें की वीरू ने आपको कहा था की ‘बाप बाप होता ही, और बेटा, बेटा’। लेकिन उसके इलावा ऐसी कोई घटना हो, जो किसको ना पता हो, क्या वो आप बताना चाहेंगे?” जिस पर शोएब अख्तर ने कहा: “सबसे पहली बात, अगर ये चीज उसने मेरे मुहं पे बोली होती, तो वो बचता नहीं। मुझे नहीं पता सहवाग ने ये कब और किस वक्त कहा। असल में, मैंने खुद से एक बार उनसे पूछा था की क्या आपने ऐसा कोई बयान दिया है? तो उसने सीधा बोला ‘नहीं’। दूसरी बात ये है कि आप प्रोग्राम कीजिए, जरुरी बातें कीजिए, आज खुशी का मौका है, इसलिए काम काबिल-ए-इज्जत हो।

मैं सबकी इज्जत करता हूं, आप लोगों की भी इज्जत करता हूं। मेरी भारत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, और मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैं ऐसी कोई बात ना करूं, जिससे दोनों मुल्को के बीच और फासले बढ़े। सच कहूं तो मुझे आपका ये बार-बार वही सवाल करना, बार-बार बोलना उसने ये कहा, उसने ये कहा, पसंद नहीं आ रहा है। आइए क्रिकेट पर बात करते हैं, हम बहुत सी अच्छे बाते कर सकते हैं। मैं आपसे विनती करता हूं कि चीजें न दोहराए, अच्छा नहीं लगता।”

यहां देखिए वीडियो –

Advertisement