ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की लगातार 16वीं टेस्ट हार पर बुरी तरह टूट गए हैं शोएब अख्तर!

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट में हार मिली है

Advertisement

Pakistan Team and Shoaib Akhtar. (Image Source: X)

पाकिस्तान टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान को मेजबान टीम ने 79 रनों से हराया और इस तरह ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को लगातार 16 टेस्ट में हार मिली।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से हराया था। वहीं मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शान मसूद एंड कंपनी को 79 रनों से हराया। अब टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ की और एक्स/ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यही ऑस्ट्रेलियाई टीम की माइंडसेट है। वे आपको विश्वास दिलाते हैं कि आप उन्हें कभी नहीं हरा सकते।’

सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 318 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 264 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 54 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 262 रन बनाए, क्योंकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिचेल मार्श ने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रनों की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने तीन चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 50 रन बनाए। एलेक्स केरी ने भी 53 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने 4-4 विकेट चटकाए, जबकि आमेर जमाल को 2 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 237 रन पर ऑलआउट हो गई और इस तरह उसे सीरीज गंवानी पड़ी। टीम की ओर से कप्तान शान मसूद ने 60 रन बनाए, जबकि बाबर आजम ने 41 रनों का योगदान दिया। आगा सलमान ने 70 गेंद में 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए, तो मोहम्मद रिजवान ने 35 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement