शोएब अख्तर ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम की पोल खोल दी!

मेरे हिसाब से मिस्बाह उल हक-वकार यूनुस से इस्तीफा मांगा गया है-अख्तर।

Advertisement

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)

पिछले कुछ घंटे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी उतार-चढ़ाव भर रहे हैं। जहां एक ओर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाक टीम का ऐलान हुआ था, वहीं दूसरी ओर मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने उसके तुरंत बाद अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। इन सभी बातों के बीच अब पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पाकिस्तान टीम की चिंता सता रही है,जिसे लेकर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान टीम पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान

हमेशा से पाकिस्तान का क्रिकेट कई चीजों को लेकर सुर्खियां बटोरता रहता है, वहीं अब मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस के अपने पद से हटने के बाद एक बार फिर पाक क्रिकेट को लेकर हर जगह चर्चा की जा रही है। वर्ल्ड कप जैसे सबसे अहम टूर्नामेंट से पहले दोनों के हटने से कई सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं दोनों के हटने को लेकर अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं।

*मेरे हिसाब से मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस से इस्तीफा मांगा गया है-अख्तर।
*दोनों ने खुद की मर्जी से पद छोड़ा है, तो ये बेहद कायरता भरा काम किया है- शोएब अख्तर।
*अख्तर के अनुसार वर्ल्ड कप से ठीक पहले इतना कुछ होना टीम के लिए सही नहीं है।
*ऐसे समय में मैं होता तो कभी नहीं भागता-अख्तर।

टी-20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर शोएब अख्तर नाराज

दूसरी ओर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की टीम पर भी सवाल उठाए और कुछ खिलाड़ियों के चयन को गलत बताया। पाक टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत से खेलना है।

*शोएब मलिक को नहीं लेकर गलत किया- अख्तर।
*वहाब रिया को भी मैं टीम में देखता था-शोएब अख्तर।
*’रमीज राजा के आने के बाद होंगे PCB में कई बदलाव’।

Advertisement