आप कुछ मैच जीतकर दूसरी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते हैं- शोएब अख्तर ने किया टीम इंडिया को ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आप कुछ मैच जीतकर दूसरी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते हैं- शोएब अख्तर ने किया टीम इंडिया को ट्रोल

एशिया कप 2023 में कल पहली बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

Rohit Sharma Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 के सुपर स्टेज के आखिरी मुकाबला भारत-बांग्लादेश के बीच 15 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले टीम इंडिया के फील्डर्स ने खराब फील्डिंग की। वहीं बाद में बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम 259 रनों पर ऑल आउट हो गई और यह मैच हार गई। वहीं भारतीय टीम के हार से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी खुश नजर आए। अख्तर ने टीम इंडिया की हार पर कहा कि यह भारत के लिए फाइनल से पहले खतरे की घंटी है।

शोएब अख्तर ने जमकर की टीम इंडिया की आलोचना

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की हार पर बयान देते हुए कहा, भारत मैच हार गया है। यह शर्मनाक हार है। हम इसकी ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते हैं। बांग्लादेश भी कोलंबो खेलने के लिए गया है। लोग पाकिस्तान टीम की आलोचना कर रहे थे और कह रहे थे कि उन्हें बुरी तरह हराया गया। श्रीलंका एक अच्छी टीम है, औसत टीम नहीं।

यही हाल बांग्लादेश का भी है। सभी टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं। पाकिस्तान के फैंस के लिए यह राहत की बात है कि भारत मैच हार गया है। यह मेरे लिए भी राहत की बात है। बांग्लादेश से मिली हार भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी है और अब खिलाड़ियों को जागने का समय आ गया है। आप कुछ मैच जीतकर दूसरी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते हैं।’

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 से पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान को सुपर-4 में पहले भारत और फिर श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया और श्रीलंका फाइनल में पहुंच गई है और दोनों टीमों के बीच 17 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से शर्मनाक एग्जिट के बाद शाहिद अफरीदी ने लिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आड़े हाथ

close whatsapp