एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर ये क्या कह गए शोएब अख्तर; कहीं पाकिस्तानी फैंस भड़क न जाए - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर ये क्या कह गए शोएब अख्तर; कहीं पाकिस्तानी फैंस भड़क न जाए

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच का मुद्दा अब तक सुलझ नहीं पाया है।

Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच का मुद्दा अब तक सुलझ नहीं पाया है।

एक तरफ बीसीसीआई पहले से ही एशिया कप 2023 से हटने का संकेत दे चुका है, वहीं दूसरी ओर, पीसीबी इस साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की तैयारी में है, अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता है।

अब पाकिस्तान में 2023 एशिया कप की मेजबानी का मुद्दा बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद की जड़ बन गया है। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर 2023 एशिया कप पाकिस्तान में संभव नहीं हो पाया, तो फिर इसकी मेजबानी श्रीलंका में की जानी चाहिए।

शोएब अख्तर ने एशिया कप 2023 की मेजबानी का विकल्प सुझाया

रावलपिंडी एक्सप्रेस, जो इस समय कतर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में खेल रहे हैं, ने आगे यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 दोनों के फाइनल में आमने-सामने हो।

शोएब अख्तर ने ANI के हवाले से कहा: “मैं चाहता हूं कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में आयोजित किया जाए, और अगर ऐसा नहीं हो पाता है, तो फिर श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करे। मैं भारत और पाकिस्तान को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलते हुए देखना चाहता हूं। क्रिकेट जगत के लिए भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल से बेहतर तोहफा हो ही नहीं सकता है।”

आपको बता दें, पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाल ही में साफ तौर पर कहा कि अगर एशिया कप 2023 को लेकर भारत का रुख नहीं बदला, तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार के अपने फैसले पर कायम रहेगा।

उन्होंने बीसीसीआई से पूछा कि अगर किसी अन्य देश को पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है, तो फिर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं कर सकता। सेठी ने कहा कि वह ACC और ICC की अगली बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे।

close whatsapp