‘वह इंजेक्शन लेता था और अब ठीक से चल भी नहीं पा रहा है’- अफरीदी ने अपने इस सनसनीखेज बयान से उड़ाई शोएब अख्तर की धज्जियां

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं।

Advertisement

Shahid Afridi Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन अफरीदी पिछले साल चोटिल होने की वजह से काफी समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे। फिट होकर शाहीन अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वापसी की थी। लेकिन उस वक्त शाहीन पूरी तरह फिट नहीं थे जिसका आभास उनके विरोधी खिलाड़ियों को पूरी तरह से था। उसके बाद शाहीन चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल से बाहर हो गए थे।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने शाहीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उसी बयान का जवाब देते हुए शाहीद अफरीदी ने अब शोएब अख्तर की पोल खोल दी है।

मैं इंजेक्शन का इस्तेमाल करता- शोएब अख्तर

चोट से लंबे समय तक ग्रसित रहने के बाद शाहीन अफरीदी ने PSL में शानदार वापसी की है। शाहीन अफरीदी इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शाहीन अफरीदी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। उसी पर अपनी राय रखते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि, वह अगर शाहीन की जगह होते तो इंजेक्शन लेकर फाइनल खेलते।

cricketpakistan.com के साथ बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, ‘अगर मैं शाहीन अफरीदी की जगह होता तो मैं उन 12 मिनटों में इतनी ही गेंदें फेंककर पाकिस्तान का सेलिब्रिटी बन जाता। मैं गेंदबाजी करने, गिरने, अपने घुटनों को तोड़ने के लिए आता, लेकिन मैं उठता, अपने घुटने को सुन्न करने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करता। और फिर से वही दोहराता।’

हर कोई शोएब अख्तर की तरह नहीं बन सकता- शाहीद अफरीदी

शोएब अख्तर के इस बयान का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने कहा कि, हर कोई शोएब अख्तर की तरह नहीं होता है। वह अपने करियर के दौरान काफी इंजेक्शन लेते थे। जिसका नतीजा हम आज देख रहे हैं। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं।

समा टीवी में बातचीत के दौरान शाहीद अफरीदी ने कहा, ‘शोएब अख्तर ने इतने सारे इंजेक्शन लिए कि वह अभी ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। यही शोएब अख्तर का क्लास है, वही ऐसा कुछ कर सकते हैं। यह मुश्किल है लेकिन हर कोई शोएब अख्तर की तरह नहीं बन सकता। इंजेक्शन और दवाई लेने के बाद भी चोट के साथ खेलना मुश्किल है। क्योंकि तब आप चोट को और अधिक गंभीर करने का जोखिम उठाते हैं। खैर जो भी हो शोएब अख्तर को अकेले छोड़ देना चाहिए।’

Advertisement