शोएब मलिक इस तरह कोहली के करीब आने से हुए खुश

Advertisement

Shoaib Malik (Photo by Francois Nel/Getty Images)

मौजूदा समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले को लेकर तनाव बढ़ रहा है, तब पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच एक वाकये ने यह बताया दिया कि दोनों देशों के क्रिकेटरों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। विराट कोहली ने अब बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दूसरे टी20 मैच में 72 रनों की पारी खेली तो वह पाकिस्तानी खिलाड़ी के समकक्ष पहुंच गये।

Advertisement
Advertisement

जब कोहली के 72 रनों की पारी गई बेकार

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में दो चौके और छह छक्के लगाकर अपनी 38 गेंदों की पारी में 72 रन बनाये। हालांकि उनका यह प्रयास अपनी टीम को जिताने में नाकाम रहा क्योंकि आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने सनसनीखेज 113 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को आसानी से जिता दिया। कोहली ने अपने रनों के रिकार्ड पर कोई प्रसन्नता नहीं जताई।

आईसीसी रैंकिंग में आया उतार चढ़ाव

इस बीच आईसीसी रैंकिंग में अवश्य ही थोड़ा उलटफेर हो गया। कोहली इस समय टी20 में के हाईस्कोरर प्लेयर की सूची में चौथे नंबर पर थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये गये इन 72 रनों की बदौलत सूची में एक नंबर की छलांग लगाते हुए पाकिस्तान के शोएब मलिक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गये। इसको देखकर शोएब मलिक को प्रसन्नता हुई और उन्होंने अपनी इस प्रसन्नता का इजहार सोशल मीडिया पर कर दिया।

शोएब मलिक ने किया ट्वीट, लोगों ने लिया हाथोंहाथ

भारतीय कप्तान विराट कोहली के अपने करीब आ जाने से प्रसन्न हुए शोएब मलिक ने अपने पड़ोसी को मैसेज देते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि डिलाइटेड टू शेयर द हैस 3 स्पॉट आफ टी20 रन्स विद माई नाइबर हैस एटदरेट आईएमकोहली। शोएब मलिक के इस ट्वीट को अब तक 6402 लोगों ने लाइक कर दिया था और 643 लोगों ने इस पर डिस्कशन भी किया।

दोनों ओर के क्रिकेटरों ने दिखाई इस तरह से सद्भावना

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के दौरान एक विमान सीमा पार जाकर क्रैश हो गया था। इस विमान का पायलट पाकिस्तान की सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था; इस पायलट को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने रिहाकर भारत वापसी का फैसला सुनाया। इस फैसले का हरभजन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत की ओर से तथा पाकिस्तान की ओर से शोएब अख्तर, वसीम अकरम ने स्वागत कर सदभावना का संदेश दिया है। पुलवामा हमले के बाद विश्व कप के पाक मैच पर मंडराता खतरा भी टलता नजर आ रहा है।

Advertisement