विराट कोहली के पर्थ होटल रूम का वीडियो लीक होने पर भड़के वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के पर्थ होटल रूम का वीडियो लीक होने पर भड़के वसीम जाफर

विराट कोहली के होटल के कमरे का वीडियो बनाकर किसी ने ऑनलाइन लीक कर दिया था।

Virat Kohli and Wasim Jaffer (Image Source: Twitter)
Virat Kohli and Wasim Jaffer (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं दूसरी ओर 31 अक्टूबर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां विराट कोहली के होटल रूम में घुसपैठ की गई।

पूर्व भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि किसी ने पर्थ में उनके होटल के कमरे का वीडियो बनाकर ऑनलाइन लीक कर दिया है, जिसे लेकर इंटनेट पर बवाल खड़ा हो गया है। विराट कोहली ने उस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कड़ी निराशा जाहिर की और ऐसा करने वाले फैन को उनकी प्राइवेसी का अपमान करने के लिए लताड़ भी लगाई।

हालांकि, द क्राउन पर्थ ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले होटल स्टाफ के सदस्य को नौकरी से निकाल दिया गया है, और यहां कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से इस लीक वीडियो को भी डिलीट करवा दिया गया है। इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली और अस्वीकार्य है।

वसीम जाफर और निखिल चोपड़ा ने विराट कोहली के कमरे का वीडियो वायरल होने की घटना पर चिंता जाहिर की

वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर के बैटब्रिक्स7 प्रेजेंट्स रन की रणनीति शो पर कहा: “यह बहुत गलत बात है, होटल के कर्मचारी और हाउसकीपिंग अक्सर कमरों में आते-जाते रहते हैं। लेकिन किसी के कमरे का वीडियो बनाकर वायरल करना हद पार कर देना है। जाहिर सी बात है हाउसकीपिंग वाले आपके कमरे में तभी आते है, जब खिलाड़ी अपने मैच या अभ्यास सत्र के लिए बाहर होते हैं, लेकिन उन्हें ये सब करने की इजाजत नहीं होती है। आजकल सोशल मीडिया पर सब कुछ अपलोड करने का चलन है, लेकिन मुझे लगता है कि ये सारी चीजें हद से आगे बढ़ रही है।”

वहीं दूसरी ओर, निखिल चोपड़ा ने इस मामले पर क्रिकट्रैकर के शो पर कहा: “यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। क्योंकि हर खिलाड़ी को प्राइवेसी की जरूरत होती है। यह एक खिलाड़ी का निजी स्पेस है। जिस तरह से वे अपना सामान रखते हैं, उदाहरण के लिए जब हम दौरे पर जाया करते थे, तो हमारे कमरे में भगवान की मूर्तियां हुआ करती थीं। कोई इसे सोशल मीडिया पर क्यों दिखाना चाहेगा? अगर कोई कमरे में घुसकर तस्वीरें ले सकता है, तो चोरी भी कर सकता है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा अब होटल के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, और जहां तक मुझे पता है, इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा है। अब सुरक्षा कड़ी होगी। जब आप वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में खेल रहे होते हैं, तो आपका ध्यान केवल मैच और टूर्नामेंट पर होता है। आपका ध्यान इस पर नहीं हो सकता कि आपके पीछे आपके होटल के कमरे में वापस क्या हो रहा है, क्योंकि किसी ने तस्वीरें और वीडियो क्लिक किए और उन्हें वायरल कर दिया। सच कहूं तो यह बहुत परेशान करने वाली घटना है।”

close whatsapp