बांग्लादेश टीम को लगा एक और बड़ा झटका, कलाई में चोट लगने के कारण यह खिलाड़ी हुआ श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर

शोरिफुल इस्लाम के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने को लेकर भी संशय की स्थिति देखने को मिल रही है।

Advertisement

Shoriful Islam. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

बांग्लादेश खिलाड़ियों के चोटिल होने की सूची लगातार बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद कंधे में चोट लगने के कारण वेस्टइंडीज श्रंखला से बाहर हो गए हैं। अब उनके बाद टीम के एक और तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम चोटिल होने की वजह से अभी चल रही श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पहले टेस्ट के चौथे दिन कसुन रजिथा की शॉर्ट लेंथ गेंद शोरिफुल इस्लाम की कलाई में लगी जिसके बाद वो रिटायर्ड आउट हो गए थे। लेकिन अब इस्लाम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। यही नहीं आगामी वेस्टइंडीज श्रृंखला में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

इससे पहले मेहदी हसन को भी उंगली में चोट लगी थी। मुकाबले के चौथा दिन जब इस्लाम को चोट लगी उसके बाद टीम ने 465 रन पर पारी घोषित कर दी। टीम के फिजियो बेयजादुल इस्लाम ने बताया है कि, इस्लाम को ठीक होने में अभी 4 से 5 हफ्तों का समया लगेगा।

क्रिकबज के मुताबिक बेयजादुल इस्लाम ने बयान दिया है कि, शोरिफुल इस्लाम को बल्लेबाजी करते हुए दाए हाथ में चोट लगी थी। इसके बाद जब एक्स-रे निकाला गया तब पता चला की उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसी चोट को ठीक होने में 3 से 4 हफ्तों का समय लगता है। वो 4-5 हफ़्तों में ठीक होकर वापस मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 23 मई को

शोरीफुल के चोटिल होने के बाद बाद अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टेस्ट के लिए उनकी जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। बता दें बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा।

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा है कि, हमने शोरिफुल की जगह पर इसलिए अभी तक किसी खिलाड़ी शामिल इसलिए नहीं किया है क्योंकि हमारे पास बहुत बड़ी टीम है। हमें हसन महमूद (जिनको शोरीफुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है) की फिटनेस देखनी पड़ेगी और उनको हम इस सीरीज के लिए नहीं बल्कि वेस्टइंडीज श्रृंखला में बांग्लादेश-ए टीम से खिलाएंगे अगर वो फिट होते हैं तो।

श्रीलंका टेस्ट के दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए बांग्लादेश टीम:

मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम, लिट्टन कुमार दास, शाकिब अल हसन, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, यासिर अली चौधरी, काज़ी नुरुल हसन सोहन, मुसद्देक हुसैन, इबादत हुसैन चौधरी, शोहिदुल इस्लाम, रेजाउर रहमान राजा।

Advertisement