IND vs AUS: कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए किया मजबूर तो फैसला आने के बाद कप्तान ने लगाई फटकार, देंखे वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए किया मजबूर तो फैसला आने के बाद कप्तान ने लगाई फटकार, देंखे वीडियो 

कुलदीप ने मैच में 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट निकाले

Kuldeep Yadav and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Kuldeep Yadav and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा उस समय स्पिनर कुलदीप यादव से बिल्कुल खुश नहीं थे, जब उनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच में एक रिव्यू को बेवजह गंवा दिया था। गौरतलब है कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और कंगारू टीम की पारी के 39वें ओवर की आखिरी गेंद, यह ओवर भारत की ओर से कुलदीप यादव कर रहे थे, उनकी गेंद को एश्टन एगर ठीक तरह नहीं पढ़ पाए थे और गेंद सीधे उनके पैड से जा लगी।

तो वहीं इसके बाद कुलदीप यादव काफी आत्मविश्वासी लग रहे थे कि उन्होंने खिलाड़ी को आउट कर दिया है, और इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने के लिए कहा और रोहित रिव्यू आखिरी समय पर ले लेते हैं।

लेकिन रिव्यू लेने के बाद ठीक बाद कुलदीप रोहित से कहते हैं कि शायद अंपायर्स काॅल होगी। यह सुनते ही कप्तान रोहित शर्मा कुलदीप यादव पर काफी नाराज होते हुए दिखते है व कुछ शब्द भी कुलदीप को कहते हैं।

देंखे वीडियो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच, ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल:

बता दें कि एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्लो पिच पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ी ही चतुराई भरा निर्णय लेते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन बनाए।

गौरतलब है कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 47 रन मिचेल मार्श ने बनाए तो वहीं एलेक्स कैरी ने 38 और ट्रैविस हेड ने 33 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव व हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए तो अक्षर पटेल व मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 31 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 50 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

close whatsapp