‘खिलाड़ियों का चयन PSL के आधार पर नहीं करना चाहिए..’- पाकिस्तान बोर्ड के इस फैसले से नाराज हैं कामरान अकमल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं मोहम्मद आमिर।

Advertisement

Kamran Akmal (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में पिछले साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन टीम को दोनों ही टूर्नमेंट के फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम की कप्तानी में टीम इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए तैयार है। टीम इस साल दोनों टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाती हुई नजर आ सकती है।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि, मोहम्मद आमिर पाकिस्तान टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल इस बात से खफा नजर आ रहे हैं। कामरान अकमल का मानना है कि बोर्ड को पुराने खिलाड़ियों से ज्यादा युवाओं पर भरोसा दिखाना चाहिए।

उन पर ध्यान दो जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे- कामरान अकमल

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल का मानना है कि बोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रदर्शन के आधार पर फैसले नहीं लेने चाहिए। बोर्ड को युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

कामरान अकमल ने Event and Happening Sports यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘हमें उसके (मोहम्मद आमिर) के बारे में जरूर सोचना चाहिए। वह घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन चयन पाकिस्तान सुपर लीग के आधार पर नहीं होना चाहिए।’

कामरान अकमल ने आगे कहा, ‘टी-20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट है। लेकिन उन्होंने लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। वह अच्छा खेल दिखा सकते हैं। लेकिन आपको उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं।’

बोर्ड को नजरिया बदलना चाहिए- कामरान अकमल

कामरान अकमल ने इस बात पर भी जोर दिया कि, बोर्ड को उन खिलाड़ियों के साथ न्याय करना चाहिए जो पाकिस्तान में रहकर टीम में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने नजरिए को बदलना चाहिए और पॉलिसी को बेहतर बनाना चाहिए।

कामरान अकमल ने आगे कहा, ‘जिस ब्रांड का क्रिकेट सीनियर छोड़कर गए थे उसे और ऊपर उठाना होगा ना कि नीचे लाना होगा। आज कल की क्रिकेट काफी ज्यादा आसान हो गई है। जिस तरह के क्रिकेट पाकिस्तान के दिग्गज खेला करते थे अब वह कहीं नहीं है।’

Advertisement