शोएब अख्तर ने शेयर किया एशिया कप 2010 से जुड़ा किस्सा, कहा- जब मैंने हरभजन सिंह की गेंद पर छक्का मारा तो वह….

शोएब अख्तर अपने यूट्यूब वीडियो में हरभजन सिंह से फैसलाबाद टेस्ट के बारे में बात करते हुए नजर आए।

Advertisement

Harbhajan Singh and Shoaib Akhtar (Photo source : Twitter)

शोएब अख्तर इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स खेलने में व्यस्त हैं। बता दें वह टूर्नामेंट में एशिया लायंस का नेतृत्व कर रहे हैं। शोएब के अलावा भारतीय खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। बता दें इस टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स जैसे गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, मुरली विजय, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और श्रीसंत सहित कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई पूर्व खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में शामिल हैं। बता दें इस लीग में भाग लेने वाले पाकिस्तान के प्रमुख नामों में शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और मिस्बाह-उल-हक शामिल हैं।

जब मैंने शोएब अख्तर के खिलाफ छक्का मारा, तो वह बहुत भड़क गए- हरभजन सिंह

वहीं इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह से मुलाकात की। दरअसल उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह हरभजन सिंह सहित भारत के कई स्टार खिलाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें इस वीडियो में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच नोकझोंक भी नजर आई। जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल शोएब अख्तर वीडियो में हरभजन सिंह से फैसलाबाद टेस्ट के बारे में बात करते हुए नजर आए। उन्होंने फैसलाबाद में भज्जी के खिलाफ लगाए गए छक्कों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, वह फैसलाबाद में इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, फिर मैंने भज्जी की गेंद पर दो छक्के मारे।

शोएब अख्तर की इस बात पर हरभजन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, जब आपने दो छक्के मारे तो मैंने आपसे कुछ नहीं कहा। लेकिन जब मैंने आपके खिलाफ छक्का मारा, तो आपने बहुत कुछ कहा। भज्जी की इस बात पर शोएब ने कहा कि, क्या मैं सबको बता दूं कि आपने क्या कहा?

वहीं उनकी इस बात पर हरभजन सिंह कहते नजर आए कि, मैंने इसकी शुरुआत नहीं की थी,आप बस गुस्सा हो गए कि वह मेरे खिलाफ छक्का कैसे मार सकता है। हरभजन सिंह ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, जब वह शब्दों से नहीं जीत सकते, तो वह लोगों को चोट पहुंचाना शुरू कर देते हैं।

Advertisement