एशिया कप 2022 की ट्रॉफी श्रीलंका ने की अपने नाम तो महेला जयवर्धने हुए सबसे ज्यादा खुश
भानुका राजपक्षे को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि वानिंदु हसरंगा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवार्ड से नवाजा गया।
अद्यतन - Sep 12, 2022 3:02 pm

11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से मात दी। इसी के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने इस युवा टीम की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया।
बता दें, अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ हारने के बाद श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की और बांग्लादेश, भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान (दो बार) को मात देकर एशिया कप 2022 अपने नाम किया। श्रीलंका टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के सिर्फ बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। बता दें, एक समय श्रीलंका टीम ने अपने शुरुआती 5 विकेट 9 ओवर के भीतर ही 58 रन पर गंवा दिए थे लेकिन भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। राजपक्षे ने 45 गेंदों में 71* रन बनाए जबकि वानिंदु हसरंगा ने 21 गेंदों में 36 रन की अहम पारी खेली।
महेला जयवर्धने ने अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की और सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। मुकाबले के बाद जयवर्धने ने ट्वीट किया कि, ‘अच्छा हुआ कि हम टॉस हार गए। सभी खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने के लिए अपना जुनून दिखाया और मुझे हर खिलाड़ी के ऊपर गर्व है। आप सब ने अपने देश का नाम रोशन किया है। #AsiaCup2022’
Good toss to lose boys !! Showed character and passion to play for the country and so proud of each and every one… enjoy the victory as entire country will.. brilliant team effort #AsiaCup2022 👊
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) September 11, 2022
श्रीलंका टीम के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक ना चली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 55 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा।
वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि प्रमोद मदुशन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके। भानुका राजपक्षे को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि वानिंदु हसरंगा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से नवाजा गया।