KSCA ने Shreyas Gopal को जारी किया NOC; 2023-24 घरेलू सीजन में इस टीम के लिए एक्शन में आएंगे नजर

कर्नाटक के चार प्रमुख खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़कर अन्य टीमों से जुड़ गए हैं।

Advertisement

Shreyas Gopal of Karnataka celebrates. (Photo Source: Twitter)

कर्नाटक के अनुभवी क्रिकेटर Shreyas Gopal ने आगामी घरेलू सीजन से पहले अपनी घरेलू टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें, श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक टीम के साथ 2013-14 और 2014-15 में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और ईरानी कप जीता था।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा, वह विभिन्न सीमित ओवरों के टूर्नामेंट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कर्नाटक टीम के रेगुलर प्लेयर थे। लेकिन हाल के दिनों में गोपाल को लगातार मौके नहीं मिल रहे थे, नतीजन सीमित अवसरों के कारण उन्हें अपनी घरेलू टीम को छोड़ने का फैसला करना पड़ा। जिसके बाद श्रेयस गोपाल ने बाहर अवसर तलाशने के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग की थी।

अब संजू सैमसन के साथ खेलेंगे Shreyas Gopal

अब ESPNCricinfo ने खुलासा किया है कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने गोपाल को NOC जारी कर दिया है, और वह आगामी 2023-24 घरेलू सीजन में केरल के लिए एक्शन में नजर आएंगे। श्रेयस केरल से उस समय जुड़े हैं, जब टीम अपने स्पिन-गेंदबाजी कोर को मजबूत करना चाह रही है, और अब वह ऑलराउंडर जलज सक्सेना के साथ साझेदारी करेंगे।

यहां पढ़िए: अगस्त 28- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक के लिए यादगार प्रदर्शन 2013-14 में किया था, जब उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर टीम को ईरानी कप दिलाया था। जिसके बाद वह अगले 5 सीजन के लिए खेल के सभी प्रारूपों में कर्नाटक के लिए एक प्रमुख ऑलराउंडर थे। आपको बता दें, कर्नाटक के तीन और प्रमुख खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़कर अन्य टीमों से जुड़ गए हैं।

करुण नायर ने भी छोड़ा कर्नाटक का साथ

कर्नाटक के पूर्व कप्तान करुण नायर विदर्भ चले गए हैं, वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज केवी सिद्धार्थ और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहन कदम आगामी घरेलू सीजन से पहले गोवा से जुड़ गए हैं। केवी सिद्धार्थ 2021-22 रणजी सीजन में कर्नाटक टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि रोहन कदम ने 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाए थे।

Advertisement