KKR की कप्तानी में फेल श्रेयस अय्यर ने उड़ा दी करोड़ों की रकम

श्रेयस अय्यर से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर आई सामने।

Advertisement

Shreyas Iyer. (Photo Source: Zee News)

इस साल के IPL सीजन में KKR टीम की कप्तानी करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को निराश हाथ लगी, जहां उनकी टीम इस साल प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई और टीम के खेल की काफी आलोचना हुई।

Advertisement
Advertisement

KKR हर मैच में बदलती रही टीम

IPL 2022 में KKR टीम के साथ काफी कुछ हुआ, जिसे लेकर टीम के बाहर भी बातें हुई। IPL के ज्यादातर मुकाबलों में टीम की अंतिम ग्यारह में काफी बदलाव किए गए और कई प्रमुख खिलाड़ियों को अचानक टीम के बाहर बैठा दिया गया।

श्रेयस अय्यर ने उड़ा दी एक झटके में करोड़ों की रकम

*श्रेयस अय्यर से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर आई सामने।
*कप्तान श्रेयस अय्यर ने खरीदी नई Mercedes SUV।
*इस Mercedes SUV की प्राइज बताई जा रही है 2.45 करोड़।
*गाड़ी के साथ अय्यर की तस्वीर हो रही है काफी वायरल।

अपनी नई गाड़ी के साथ KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer. (Photo Source: Zee News)

कैसा रहा KKR में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन?

KKR टीम के लिए श्रेयस अय्यर पहली बार कप्तानी कर रहे थे, भले वो कप्तानी में फेल हो गए हो लेकिन उन्होंने  14 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए थे और 3 अर्धशतक भी लगाए थे।

KKR के कप्तान श्रेयस ने दिया था काफी विवादित बयान

कप्तान श्रेयस अय्यर इस IPL के दौरान विवादों में भी आ गए थे, जब उन्होंने अंतिम 11 के चयन को लेकर बयान दिया था और कहा थी इस में  टीम के CEO का भी हाथ होता है। जिसके बाद इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और बाद में अय्यर सफाई देते हुए भी नजर आए थे। गौरतलब है कि हर मैच में टीम में लगातार बदलाव हो रहे थे और टीम हार रही थी।

Advertisement