टी-20 फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर कर देंगे विराट कोहली को रिप्लेस?

पूरी टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने की नंबर तीन पर बल्लेबाजी।

Advertisement

Shreyas Iyer and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की है, जहां इस पूरी सीरीज में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला और इस बल्लेबाज ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। लंका के खिलाफ हुए तीन टी-20 मुकाबलों में श्रेयस की पारी ने अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए खतरे की घंटी बजा दी है और तीसरे नंबर का असली खेल भी अब शुरू हो चुका है।

Advertisement
Advertisement

टी-20 में श्रेयस अय्यर खा जाएंगे विराट कोहली की जगह अब!

विराट कोहली काफी समय से अलग-अलग सीरीज खेल रहे थे, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें और पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 के बाद आखिरी मैच और लंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज से आराम दे दिया था। जिसके बाद टी-20 सीरीज में नंबर तीन पर सभी मैचों में श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की, वहीं उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार रही कि अब इस नंबर पर विराट की बल्लेबाजी खतरे में पड़ गई है और श्रेयस ने कप्तान रोहित का भरोसा पूरी तरह जीत लिया है।

*पूरी टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने की नंबर तीन पर बल्लेबाजी।
*लंका के खिलाफ तीनों मैचों में श्रेयस रहे नाबाद और लगाए अर्धशतक।
*पहले मैच में 57 रन, दूसरे में 74 रन और तीसरे टी-20 में अय्यर ने बनाए 73 रन।
*पूरी सीरीज में 204 रन बनाकर श्रेयस अय्यर रहे मैन ऑफ द सीरीज।

इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं विराट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आ रहे हैं, लेकिन अय्यर के प्रदर्शन ने अब इस नंबर पर विराट के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। साथ ही विराट अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं, ऐसे में उनकी जगह पक्की होगी या नहीं ये उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जरूर टी-20 सीरीज में विराट का बल्ला चला था, लेकिन वनडे में वो फेल रहे थे।

Advertisement