IPL 2021 में वापसी करेंगे श्रेयस अय्यर लेकिन कप्तानी को लेकर कही यह बात

श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत ने काफी शानदार तीरके से IPL 2021 के पहले फेज में कप्तानी की थी। जिसके बाद अय्यर की वापसी पर टीम की कमान किसके हाथों में रहेगी इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के शुरू होने से पहले जो सबसे बड़ी निराशाजनक खबरे फैंस को मिली वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का कंधे की चोट के चलते पूरे सीजन के लिए बाहर हो जाना। श्रेयस अय्यर बेहद अच्छे फॉर्म में थे और इससे पहले हुए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनकी कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था।

हालांकि IPL 2021 का सीजन देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बीच में अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया था। जिसके बाद अब सीजन के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर और अक्टूबर के महीने में कराने का फैसला लिया गया है। जिससे श्रेयस अय्यर को भी अब फिट होकर वापसी का मौका मिल गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक IPL 2021 में ऋषभ पंत की कप्तानी में काफी शानदार खेल भी दिखाया है, जिससे वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है।

श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों से लगातार मैदान से बाहर चल रहे हैं। जिसके बाद वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के जरिए मैदान में वापसी करेंगे। क्योंकि वह श्रीलंका दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम के समय तक पूरी तरह फिट नहीं हुए थे। जिसके बाद अब वह काउंटी क्रिकेट में अपनी फिटनेस को परखना चाहेंगे। अय्यर ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए IPL में अपनी वापसी को लेकर सभी सवाालों का जवाब दिया।

मेरा लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स को पहली IPL ट्रॉफी जिताना है

IPL 2021 में अपनी वापसी को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा कि अब सिर्फ एक महीने मुझे अपनी पूरी फिटनेस को पाने में समय लगेगा। जिसको लेकर लगातार ट्रेनिंग भी जारी है। जिसमें मैं IPL 2021 के दूसरे फेज में वापसी कर सकता है। वहीं इस इंटरव्यू के दौरान जब अय्यर से कप्तानी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता।

क्योंकि टीम के मालिकों पर निर्भर करेगा वहीं टीम पहले ने अभी तक इस सीजन में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। जिसमें मेरा लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स को पहली IPL ट्रॉफी जिताना है। वहीं पंत की कप्तानी को लेकर अय्यर ने कहा उन्होंने मेरी अनुपस्तिथि में काफी शानदार तरीके से इस जिम्मेदारी को निभाया है।

Advertisement