‘अय्यर अगर हां करें तो मैं अपना नाम बबिता रख लूं’- कुछ इस तरह से श्रेयस को एक फैन ने किया प्रपोज
श्रेयस अय्यर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में महज 12 रन बनाकर आउट हो गए।
अद्यतन - Apr 23, 2022 7:16 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 35वां लीग मुकाबला 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनो टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिला। हालांकि मुकाबले में भले ही केकेआर के कप्तान बल्ले से फ्लॉप रहे हों लेकिन उनके इस इस फैन ने अपने इस खास पोस्टर से जरूर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया होगा।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इस वक्त के सबसे फिट और हैंडसम खिलाड़ी हैं। इसी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी जबर्दस्त है, खासकर फीमेल फैन फॉलोइंग। उन्हीं में से उनकी एक फैन कोलकाता और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले को देखने के लिए पहुंची और वो जिस पोस्टर के साथ मैदान पर पहुंची थी वो देखकर सभी हैरान रह गए।
दरअसल वो फीमेल फैन जिस पोस्टर को लेकर मैदान में पहुंची थी, उसपर लिखा था कि, अगर श्रेयस अय्यर उनका प्रपोज़ल स्वीकारते हैं तो वह अपना नाम बबीता जी रखने के लिए तैयार है इस पोस्टर को कोलकाता नाइट राडडर्स ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है और देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया है।
यहां देखिए श्रेयस अय्यर के लिए फीमेल फैन का पोस्टर
यह पहली बार नहीं है कि अय्यर के लिए कोई लड़की इस तरह का पोस्टर लेकर मैदान में पहुंची है। इससे पहले वाले मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर के लिए प्रपोज़ल का पोस्टर वायरल हुआ था. जिसमें लड़की ने लिखा था कि मेरी मम्मी ने मुझसे एक लड़का ढूंढने को कहा है, तो क्या श्रेयस आप मुझसे शादी करोगे।
आईपीएल 2022 में कुछ इस तरह का रहा है श्रेयस अय्यर का फॉर्म
आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन कुछ कुछ मौकों पर उनका बल्ले से जरूर रन निकले हैं लेकिन अधिकतर मुकाबलों में उनका बल्ला शांत ही रहा है। इस सीजन उनके बल्ले दो अर्धशतक निकले हैं, जिसमें से एक राजस्थान के खिलाफ निकला था तो दूसरा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ।