बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को काफी मिस कर रहे हैं रविचंद्रन अश्विन

श्रेयस अय्यर के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा। उन्होंने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएं। अय्यर ने 2022 में कुल 724 रन जड़े।

Advertisement

Team India (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि पिछले कुछ सालों से श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन महत्वपूर्ण टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। बता दें, 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। रविचंद्रन अश्विन को भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement

पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा। पिछले तीन बॉर्डर गावस्कर कप को भारत में अपने नाम किया है। इस बार यह शानदार सीरीज भारत में होने वाली है और ऑस्ट्रेलिया मेजबान को जबरदस्त चुनौती देगी।

भारत ने इस शानदार सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि नागपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से उभरें नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर मेजबान को ऋषभ पंत की भी कमी खलेगी। बता दें, पिछले साल दिसंबर महीने में ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अभी ठीक होने में काफी समय लगेगा।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की महत्वता को लेकर बड़ा बयान दिया

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘पिछले कुछ सालों से श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट खिलाड़ी रहे हैं। ऋषभ पंत की अनुपलब्धता में अय्यर ने भारतीय बल्लेबाजी को काफी अच्छी तरह से संभाला है। वो बल्लेबाजी क्रम के रीढ़ की हड्डी रहे हैं।’

बता दें, श्रेयस अय्यर के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा। उन्होंने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएं। अय्यर ने 2022 में कुल 724 रन जड़े। भारतीय यही चाहेगा कि श्रेयस अय्यर जल्द से जल्द ठीक हो जाए और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त वापसी करें।

दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में होगा जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा।

Advertisement