Asia Cup 2023: Shreyas Iyer की फिटनेस पर BCCI का बड़ा बयान आया सामने  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: Shreyas Iyer की फिटनेस पर BCCI का बड़ा बयान आया सामने 

हाल में ही इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है अय्यर ने 

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इंजरी की वजह से काफी समय तक क्रिकेट से दूर होने के बाद एशिया कप 2023 के दौरान, टीम में वापसी करने में सफल रहे थे। हालांकि, फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम इंडिया में शामिल हुए अय्यर कुछ ही समय में अनफिट होकर, एशिया कप सुपर फोर का एक भी मैच नहीं खेल पाते हैं, जिससे कि क्रिकेट जगत के साथ क्रिकेट फैंस भी दुविधा में नजर आ रहे है कि क्या अय्यर पूरी तरह से फिट है भी या नहीं।

बता दें कि जारी एशिया कप कप में सुपर फोर मैचों में श्रेयस अय्यर पहले पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका तो वहीं आज 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर के आखिरी मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए हैं। दूसरी ओर अब अय्यर की फिटनेस को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा बयान दिया है।

BCCI ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर यह साफ कर दिया है कि अय्यर की सेहत में सुधार हुआ है, लेकिन वह पूरी तरह से फिट ना होने के कारण मैच नहीं खेल पा रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अय्यर का फिल्हाल ठीक तो हैं, पर मैच फिटनेस हासिल ना कर पाने की वजह से मैच नहीं खेल पा रहे हैं।

तो वहीं अगर श्रेयस अय्यर ऐसे ही चोटिल रहते हैं तो उनका वर्ल्ड कप 2023 टीम में खेलना लगभग असंभव सा लग रहा है। खैर, देखने लायक बात होगी कि अय्यर कब तक फिट होकर टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- सितंबर 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन