श्रेयस अय्यर को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपना खेल बेहतर करना होगा: वसीम जाफर

वसीम जाफर ने कहा कि, श्रेयस अय्यर को कुछ नए शॉट्स विकसित करने पड़ेंगे जिससे वो तेज गेंदबाजों को आसानी से खेल सकें।

Advertisement

Shreyas Iyer (Photo source: Twitter)

भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर का मानना है कि श्रेयस अय्यर को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपना खेल और बेहतर करना होगा। पहले टी-20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंदों में 36 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जड़े थे। जहां एक तरफ उन्होंने स्पिनरों के सामने कड़ा प्रहार किया, वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाजों के सामने उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। ड्वेन प्रिटोरियस ने अय्यर को आउट कर उनके इस संघर्ष को समाप्त किया था।

Advertisement
Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब श्रेयस अय्यर तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखे हैं। पहले उनको छोटी गेंदों को खेलने में काफी परेशानी होती थी। IPL 2022 में अय्यर ने KKR का नेतृत्व किया था। स्पिनरों के सामने अय्यर का स्ट्राइक रेट 130 का था और वो स्पिन गेंदबाजी के सामने 6 बार आउट हुए थे। वहीं तेज गेंदबाजों के सामने उनका स्ट्राइक रेट 138.06 का था और उन्होंने 7 बार अपना विकेट तेज गेंदबाजों के खिलाफ गंवाया। इसको देखकर कहा जा सकता है कि अय्यर को तेज गेंदबाजी के सामने काफी समस्या हुई थी।

श्रेयस अय्यर को कुछ नए शॉट्स विकसित करने पड़ेंगे जिससे वो तेज गेंदबाजों को आसानी से खेल सकें: वसीम जाफर

वसीम जाफर ने बताया कि श्रेयस अय्यर तेज गेंदबाजों के सामने अपनी क्रीज़ में काफी घूमते हैं। वो चाहते हैं कि तेज गेंदों को वो ऑफ साइड के फील्डर के ऊपर या अगल बगल से बाउंड्री के पार भेज सकें। साथ ही जाफर का यह भी मानना है कि अय्यर स्पिन गेंदबाजों के सामने काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं लेकिन तेज गेंदबाजों के सामने उन्हें काफी परेशानी होती है।

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में कहा, आपको पता है जब श्रेयस को कुछ समझ नहीं आ रहा होता है तो वो अपनी क्रीज़ पर बहुत देर तक टहलते रहते हैं और ऑफ साइड की ओर बाउंड्री मारने को देखते हैं। इसके अलावा आपने उनको तेज गेंदबाजों के सामने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए बहुत ही कम देखा होगा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शम्सी को बेहतरीन तरीके से खेला था और उसके बाद ईशान किशन ने केशव महाराज को।

वसीम जाफर ने आगे कहा, आप भविष्य को देखिए। श्रेयस अय्यर को तेज गेंदबाजों के लिए कुछ नए शॉट्स विकसित करने होंगे, जिससे वो सभी गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेल सकें। वो टॉप 4 पर बल्लेबाजी करते हैं आखिरी में नहीं। उनको अपना गेम और अच्छा करना होगा खासतौर पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ। उनकी ये पारी और भी अच्छी हो सकती थी। अगर 10-15 रन और बाउंड्री से आते तो ज्यादा बेहतर होता।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में 12 जून को खेला जाएगा।

Advertisement