IND vs AUS 2023: राहुल या सूर्यकुमार में कौन लेगा पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर की जगह, आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS 2023: राहुल या सूर्यकुमार में कौन लेगा पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर की जगह, आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Aakash Chopra and Shreyas Iyer (Pic Source-Twitter)
Aakash Chopra and Shreyas Iyer (Pic Source-Twitter)

पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर की अनुपलब्धता की वजह से भारतीय टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति से गुजर रही है। उनके मुताबिक नंबर पांच पर सूर्यकुमार यादव को खेलना चाहिए। हालांकि बाकी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और सूर्यकुमार यादव के पास टेस्ट फॉर्मेट का इतना अनुभव नहीं है और इसी वजह से उनका प्लेइंग XI में शामिल होना काफी मुश्किल लग रहा है।

आकाश चोपड़ा की मानें तो भले ही भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल के रूप में शानदार सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो केएल राहुल नंबर पांच पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं क्योंकि उनके पास मिडिल ऑर्डर में खेलने का भी काफी अनुभव है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘श्रेयस अय्यर की चोट काफी बड़ी समस्या है। इस चोट की वजह से अब भारतीय टीम की प्लेइंग XI में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सबसे बड़ी परेशानी यही है कि नंबर पांच पर कौन बल्लेबाजी करेगा। अगर कोई नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकता है तो वो सूर्यकुमार यादव है।

रोहित और शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि गिल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और 2023 में उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं। यह खिलाड़ी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अगर गिल रोहित के साथ ओपनिंग करते हैं तो केएल राहुल नीचे आकर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।’

सूर्यकुमार यादव को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही यह बात

टी-20 क्रिकेट में तो सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है लेकिन अभी तक उन्होंने टेस्ट प्रारूप में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। भले ही भारतीय घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा हो लेकिन आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका डेब्यू करना इतना आसान नहीं होगा।

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘आप सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करवा सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में आप खुद उनके ऊपर भरोसा नहीं कर रहे होंगे।’

close whatsapp