5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
श्रेयस अय्यर ने की नई तस्वीरें पोस्ट, तो फैन्स को कमेंट बॉक्स में आई Dhanashree भाभी की याद
काफी समय बाद हो रही है टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर की वापसी।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 3:30 अपराह्न

एशिया कप 2023 के जरिए टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, चोट के कारण ये खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं था। लेकिन अब अय्यर अपनी पुरानी लय में लौट चुके हैं और रन बनाने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं, लेकिन फैन्स उन्हें किसी और चीज की याद दिलाने में लगे हुए हैं।
कब खेला था श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी मैच?
दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था, जो टेस्ट मैच था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मुकाबला खेला गया था। उसके बाद ही अय्यर चोटिल हो गए थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी, इसी कारण ना तो वो IPL खेला पाए थे और ना ही WTC 2023 फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
श्रेयस अय्यर के कमेंट बॉक्स में Dhanashree भाभी का नाम छाया
*काफी समय बाद हो रही है टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर की वापसी।
*ऐसे में टीम की नई जर्सी में श्रेयस अय्यर ने कुछ तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*लेकिन इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ले रहे हैं अब अय्यर के ही मजे।
*फैन्स Dhanashree का नाम लिख रहे हैं कमेंट बॉक्स में, दोनों का नाम जोड़ते हैं फैन्स।
इस पोस्ट पर आए थे Dhanashree के नाम वाले कमेंट
सूर्यकुमार यादव से होगी टीम को काफी उम्मीद
वनडे में अपने सुपर फ्लॉप प्रदर्शन के लिए मशहूर सुर्यकुमार यादव से टीम इंडिया को इस बार काफी उम्मीदें होंगी, अगर SKY एशिया कप में फ्लॉप साबित होते हैं। तो उनका वर्ल्ड कप 2023 के लिए शायद ही चयन हो, साथ ही उनका वनडे करियर भी हमेशा के लिए खतरे में पड़ सकता है। इसी के साथ ही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा एशिया कप में टीम इंडिया के लिए अपना वऩडे डेब्यू कर सकते हैं, तो दूसरी ओर एशिया कप के पहले 2 मैचों से केएल राहुल पहले ही बाहर हो चुके हैं और विकेट के पीछे वाली जिम्मेजारी ईशान किशन के हाथों में रहने वाली है।
SKY का नया सोशल मीडिया पोस्ट
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो