श्रेयस अय्यर ने जसप्रीत बुमराह को मैच के दौरान की थी घूस देने की कोशिश

अय्यर ने कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में डेथ ओवर गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन नहीं कर सके।

Advertisement

Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 62 रनों के बड़े अंतर से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 मैच जीता। मेजबान टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 199 रन बनाए और श्रीलंका की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। इस बीच श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया है कि उन्होंने भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए पूछा था।

Advertisement
Advertisement

बुमराह के अलावा, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा ने पहले ही मैच में गेंदबाजी की थी और आपस में छह विकेट लिए थे। भारत इस मैच को एकतरफा अंदाज में जीतने वाली थी, मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्होंने गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत बुमराह को घूस देने की भी कोशिश की थी।

श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में क्यों गेंदबाजी नहीं की

मैच के बाद जब श्रेयस अय्यर से पूछा गया था कि 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, फिर आपने क्यों नहीं हाथ आजमाया। इस पर अय्यर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि मैच के दौरान जब जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे थे। तब उन्होंने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए घूस देने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माने।

अय्यर ने कहा कि, “मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार था। 16वें ओवर के आस-पास रोहित शर्मा मैदान से बाहर गए। जाने से पहले उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बता दिया था कि किन-किन खिलाड़ियों से गेंदबाजी करानी है।’ इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मुस्कुराते हुए कहा कि, ‘मैंने बुमराह को रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन यह तरीका काम नहीं आया।”

अय्यर ने इससे पहले पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के दौरान छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में अपना पक्ष रखा था। कप्तान शर्मा ने पहले इस तथ्य पर भी जोर दिया था कि अय्यर को भारतीय टीम में नियमित रूप से शामिल होने के लिए खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में पेश करने की जरूरत है।

Advertisement