श्रेयस अय्यर के सटीक रॉकेट थ्रो से बच नहीं पाए कामिन्दु मेंडिस, आप भी देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर के सटीक रॉकेट थ्रो से बच नहीं पाए कामिन्दु मेंडिस, आप भी देखें वीडियो

मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए।

Shreyas Iyer (Pic Source-X)
Shreyas Iyer (Pic Source-X)

श्रीलंका और भारत के बीच आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए।

वहीं श्रीलंकाई पारी के अंतिम ओवर में भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने रॉकेट थ्रो से कामिन्दु मेंडिस को रनआउट किया। अय्यर की फील्डिंग देख कामिन्दु मेंडिस सहित श्रीलंका के बाकी खिलाड़ी भी दंग रह गए।

दरअसल, उस ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर कामिन्दु मेंडिस बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर डीप मिड विकेट की ओर गई। मेंडिस ने एक रन तो आसानी से पूरा कर लिया और फिर दूसरा रन लेने के लिए भागे। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन थ्रो फेंका और जो सीधे जाकर स्टंप पर लगी। श्रेयस अय्यर के इस थ्रो की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की।

यहां देखिए वीडियो:

 

भारत को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 241 रनों की जरूरत

बता दें, कामिन्दु मेंडिस ने दूसरे वनडे में 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके जड़े। कामिन्दु के अलावा अविष्का फर्नांडो ने भी 40 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 30 रनों का योगदान दिया। Dunith Wellalage ने 39 रनों की पारी खेली और कप्तान चरिथ असलंका ने 25 रन बनाए।

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। अब भारत को दूसरा वनडे जीतने के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने होंगे।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?