न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार को उनकी जगह भारतीय दल में किया गया शामिल

18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है।

Advertisement

Shreyas Iyer and Rajat Patidaar (Pic Source-Twitter)

18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। हालांकि इस वनडे सीरीज से पहले भारतीय कैंप से बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पीठ में लगी चोट की वजह से श्रेयस अय्यर को इस सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को दल में शामिल किया गया है। यह खबर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्वीट की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का यह रहा ट्वीट:

साल 2022 श्रेयस अय्यर के लिए काफी शानदार रहा था। उन्होंने भारत के लिए कई मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करेंगे लेकिन अब पीठ में लगी चोट की वजह से वो इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

रजत पाटीदार की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कमाल की बल्लेबाजी की थी। रजत पाटीदार ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 112 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। रजत ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भारतीय दल में शामिल किया गया है।

श्रेयस अय्यर ने अभी तक भारत के लिए 42 वनडे मुकाबलों में 46.6 के औसत और 96.51 के स्ट्राइक रेट से 1631 रन बनाए हैं । पाटीदार ने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है।

भारतीय अपडेटेड वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Advertisement