कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर में घमंड आ गया है?

कोलकाता नाईट राइडर्स ने सोशल मीडिया एक तस्वीर की साझा।

Advertisement

Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)

IPL मेगा ऑक्शन के बाद से कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की सूरत पूरी तरह बदल चुकी है, जहां टीम पुराने खिलाड़ियों से नाता तोड़ते हुए नए खिलाड़ियों का हाथ थाम चुकी है। वहीं KKR ने टीम इंडिया के सबसे युवा और स्टालिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपने नाम किया, इससे पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली की टीम में थे और उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। इस बीच अब अय्यर का एक कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी नई टीम की क्लास लगा दी है।

Advertisement
Advertisement

श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाईट राइडर्स की सोशल मीडिया टीम की लगाई क्लास

हाल ही में कोलकाता नाईट राइडर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है। इससे पहले टीम के कप्तान इंग्लैंड के खिलाड़ी ईयोन मोर्गन थे, जिन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। वहीं अय्यर दिल्ली टीम की कप्तानी कर चुके हैं, इसी अनुभव को देखते हुए KKR टीम ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी है। इस बीच श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाईट राइडर्स की सोशल मीडिया टीम की क्लास लगा दी है, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

*कोलकाता नाईट राइडर्स ने सोशल मीडिया एक तस्वीर की साझा।
*इस तस्वीर में श्रेयस अय्यर के संदेश का था एक स्क्रीनशॉट मैसेज।
*KKR के सोशल मीडिया एडमिन को किया था श्रेयस ने मैसेज।
*स्टोरी के अंदर अच्छी तस्वीर लगाने की दी इस बल्लेबाज ने सलाह।

यहां देखें श्रेयस अय्यर का वो वायरल कमेंट

Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)

KKR ने कई पुराने खिलाड़ी खरीदे

चेन्नई टीम की तरह KKR टीम ने भी अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को वापसी खरीदा है, जिसमें पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शैल्डन जैक्सन और रिंकू सिंह जैसे नाम शामिल है। इससे पहले टीम ने आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण को रिटेन किया था।

मेगा ऑक्शन के बाद KKR टीम

आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, पैट कमिंस, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शिवम मावी, शैल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिक डार, बाबा इंद्रजीत, चामिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउदी, रमेश कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद नबी, अमन खान।

Advertisement