श्रेयस अय्यर ने जड़ा डेब्यू टेस्ट में शतक, फैन्स खुशी से झूम उठे - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर ने जड़ा डेब्यू टेस्ट में शतक, फैन्स खुशी से झूम उठे

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन अय्यर ने जड़ा शतक।

Shreyas Iyer. (Photo Source: BCCI)
Shreyas Iyer. (Photo Source: BCCI)

श्रेयस अय्यर के लिए इस महीने की अंत शानदार हो रही है, जहां कल उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था और आज सुबह का खेल शुरू होते ही इस बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ इस बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए, साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने चयन को सही साबित करते हुए सभी आलोचकों का मुंह बंद करने का काम किया है।

श्रेयस अय्यर के शतक से फैन्स में खुशी की लहर

अय्यर भारत के युवा बल्लेबाजों में से एक हैं, टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी वनडे और टी-20 फॉर्मेट लंबे समय से खेल रहा है। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में अय्यर पहली बार खेलने उतरे हैं और अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स इस खिलाड़ी के शतक का जश्न मना रहे हैं और ट्विट कर रहे हैं।

*कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन अय्यर ने जड़ा शतक।
*श्रेयस अय्यर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बने।
*दूसरे दिन भी युवा बल्लेबाज अय्यर ने तेजी से की बल्लेबाजी।
*न्यूजीलैंड के गेंदबाज श्रेयस अय्यर के खिलाफ बेअसर रहे।

अय्यर के शतक पर आए सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन

पहले दिन प्रमुख बल्लेबाजों ने किया निराश

वहीं टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों ने काफी निराश किया, लेकिन आखिरी में अय्यर और जडेजा की साझेदारी ने टीम इंडिया को बचा लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 258 रन बना लिए थे 4 विकेट के नुकसान पर, लेकिन आज सुबह जडेजा जल्दी आउट हो गए।

*मयंक अग्रवाल ने बनाए सिर्फ 13 रन और जैमिसन ने किया उन्हें आउट।
*शुभमन गिल ने बनाया अर्धशतक, लेकिन युवा बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाया।
*पुजारा एक बार फिर हुए फेल और सिर्फ 26 रन बनाकर साउदी की गेंद का हुए शिकार।
*रहाणे का भी फ्लॉप प्रदर्शन जारी है और वो 35 रन ही बना सके।

close whatsapp