KKR का साथ छोड़ने से पहले भावुक हुए शुभमन गिल, शेयर किया इमोशनल वीडियो

पिछले चार साल से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे शुभमन गिल।

Advertisement

Shubman Gill. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल-2022 में शुभमन गिल अहमदाबाद फ्रैंचाइजी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, इससे पहले वह दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए थे। गिल 2018 में फ्रैंचाइजी का हिस्सा बने, जब उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये से 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा गया। वह अंडर -19 विश्व कप 2018 में अपनी शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल का हिस्सा बने, जिसे भारत ने अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

गिल ने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन-स्कोरर थे, क्योंकि उन्होंने छह मैचों में 124 की औसत और 112.39 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए। गिल ने 58 आईपीएल मैचों में 31.48 के औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन बनाए हैं। उन्होंने 2019 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले केकेआर ने गिल को रिटेन नहीं किया था। बीसीसीआई ने मेगा नीलामी से पहले पुरानी आठ फ्रेंचाइजी को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी। केकेआर आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन के साथ गए। अहमदाबाद फ्रैंचाइजी द्वारा चुने जाने के बाद, गिल ने खुद का एक वीडियो कोलाज बनाकर अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर साझा किया। गिल ने वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा, ‘कोलकाता तुम एक सपना थे।’

यहां देखिए शुभमन गिल का वीडियो

शुभमन गिल के इस वीडियो पर KKR फ्रेंचाइजी समेत कई लोगों ने कमेंट किया और उन्हें आगे की जर्नी के लिए बधाई भी दी। केकेआर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि, ‘फॉरएवर एंड ऑल्‍वेज।’ वहीं उनके पुराने साथी शिवम मावी और नितीश राणा ने भी कमेंट किया।

वहीं KKR ने भी गिल के फोटो का कोलाज और एक वीडियो शेयर किया और अपने युवा सितारे को विदाई दी। केकेआर ने पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन लिखा, ‘पिछले चार वर्षों में हमारी कुछ सबसे प्यारी यादों का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। भविष्य में अच्‍छा करना चैंप।’

यहां देखिए KKR का वह पोस्ट

Advertisement