शुभमन गिल को लेकर कपिल देव ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- मैं उन्हें महान बल्लेबाज नहीं मानता क्योंकि……
कपिल देव ने कहा कि, मैं अभी दिग्गजों की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम नहीं लेना चाहूंगा।
अद्यतन - May 28, 2023 2:26 pm

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शुभमन गिल की प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव ने शुभमन गिल को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है।
दरसअल कपिल देव गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल को महान खिलाड़ी नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि उन्हें (शुभमन गिल) महान खिलाड़ी तब भी कहा जा सकता है जब वह अगले सीजन भी बेहतरीन पारी खेलें। साथ ही उनका मानना है कि, गिल को खुद को और बेहतरीन साबित करना होगा।
वे इन खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं- कपिल देव
बता दें एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा कि, सुनील गावस्कर आए, सचिन तेंदुलकर आए, फिर राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली भी आए। जिस तरह की बल्लेबाजी गिल कर रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि वे इन खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। लेकिन उन्हें लेकर कुछ भी बड़ा दावा करने से पहले मैं उन्हें एक और सीजन देना चाहूंगा।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उनके पास जरूर टैलेंट और काबिलियत है लेकिन उन्हें थोड़ा मैच्युरिटी की जरूरत है। अगर वे एक और सीजन में इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो वे बेशक महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। लेकिन मैं अभी दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम नहीं लेना चाहूंगा। इसके लिए शायद उन्हें एक और सीजन देने की जरूरत होगी। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर आप तीन सीजन तक लगातार ऐसी क्रिकेट खेलते हैं तो फिर आप में मैच्युरिटी आ जाती है और आपके टैलेंट की भी परीक्षा होती है। तब तक गेंदबाजों को भी आपके ताकत और कमजोरी का पता चल जाता है। अगर गिल इन सब चीजों से अच्छे से निपट जाते हैं तो मैं यह सकता हूं कि वह एक महान खिलाड़ी हैं या एक महान खिलाड़ी बन सकते हैं।