सीनियर संदीप शर्मा के साथ बदतमीजी पर उतरे घमंडी शुभमन गिल

पंजाब के खिलाफ रन आउट हुए थे बल्लेबाज शुभमन गिल।

Advertisement

Shubman Gill And Sandeep Sharma (Image Credit- Twitter)

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस आईपीएल में गुजरात टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी गुजरात टीम के लिए हर मुकाबला खेल रहा है। लेकिन शुभमन गिल ने अभी तक खेले सभी 10 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही अर्धशतक लगाए हैं और उनके बल्ले से अभी तक कुल 269 रन निकले हैं। कल रात पंजाब के खिलाफ हुए मैच में भी गिल का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया, लेकिन उसके बावजूद शुभमन ने सुर्खियां बटोरने का काम कर ही लिया।

Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल का सीनियर खिलाड़ी के साथ ये कैसा व्यवहार?

गुजरात टीम इस सीजन की सबसे शानदार टीम बनकर सामने आई है, जहां टीम काफी समय से अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। भले ही कल पंजाब के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उसके बावजूद भी हार्दिक के चेहरे पर किसी प्रकार की कोई टेंशन नहीं दिखी। वहीं हार्दिक की कप्तानी वाली टीम ही सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करेगी, उसके बाद बाकी टीमों की एंट्री होगी।

*पंजाब के खिलाफ रन आउट हुए थे बल्लेबाज शुभमन गिल।
*रन लेने के दौरान गेंदबाज संदीप शर्मा से टकरा गए थे गिल।
*लेकिन इस दौरान संदीप का नहीं था गिल के भागने पर ध्यान।
*उसके बावजूद भी संदीप पर गुस्सा करने के साथ बहस करने लगे गिल।

रन आउट के बाद संदीप से बहस करते हुए गिल

जीत की पटरी पर लौटी पंजाब

वहीं पंजाब टीम जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां कल रात मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम को गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत मिली। पहले खेलते हुए गुजरात टीम ने 143 रन बनाए, इस दौरान टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पंजाब की तरफ से रबाडा ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए शिखर धवन ने कमाल का अर्धशतक लगाया, साथ ही भानु राजपक्षे और लियाम लिविंगस्टोन ने भी तेज पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ पंजाब टीम अंक तालिका पर नंबर 5 पर आ गई है।

Advertisement