कोहली ने जिस खिलाड़ी की तीसरे वनडे में जमकर तारीफ की थी, उसने कोहली की नहीं रखी लाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली ने जिस खिलाड़ी की तीसरे वनडे में जमकर तारीफ की थी, उसने कोहली की नहीं रखी लाज

Team India
Team India (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से बढ़त बना चुकी भारतीय टीम चौथे वनडे में पूरी तरह से सरेंडर कर गई। न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने भारतीय टीम महज़ रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम के बल्लेबाज़ 50 ओवर भी नहीं टिक पाए। टीम इंडिया 92 रनों पर ऑलआउट हो गई.

टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। कीवी टीम का यह फैसला उसके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया और टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को तहस नहस कर दिया।

भारतीय टीम के बल्लेबाज़ कीवी गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए और रनों के लिए जूझते रहे।

शुभमन गिल ने कोहली का तोड़ा होगा दिल

शुभमन गिल ने चौथे वनडे में अपना डेब्यू किया। घरेलू मैचों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उनसे मैच में काफी उम्मीदें थीं।

गिल ने 21 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए और ट्रेंट बोल्ट का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि अन्य कोई भी बल्लेबाज़ भी रन नहीं बना सका। लेकिन कप्तान विराट कोहली ने तीसरा वनडे मैच जीतने के बाद शुभमन गिल की जमकर तारीफ की थी।

कोहली ने तो यहां तक कहा था कि जब वह खुद 19 साल के थे तो शुभमन गिल के 10 फीसद बराबर भी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते थे।

कोहली ने कहा कि गिल अगला वनडे खेलेगा। हालांकि कोहली की इस तारीफ को सुनने के बाद हर किसी को यह उम्मीद थी कि गिल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोहली की तो लाज रखेंगे। लेकिन शुभमन गिल कोहली का भरोसा तोड़ते हुए 9 रन बनाकर पवेलियन लोट गए।

close whatsapp