‘शुभमन गिल ने पिछली गलतियों से सीखा है’- सुनील गावस्कर ने की GT के कप्तान की तारीफ
शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
अद्यतन - May 30, 2025 3:30 pm

सुनील गावस्कर का मानना है कि शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मुश्किल शुरुआत के बाद एक कप्तान के तौर पर काफी सुधार किया है। पिछले सीजन से पहले, गुजरात टाइटंस (जीटी) ने इस पंजाबी बल्लेबाज को कप्तान बनाया था। हालांकि शुभमन ने बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वे अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके। दरअसल, जीटी पॉइंट्स टेबल में पांच जीत और सात हार के साथ आठवें स्थान पर रही।
लेकिन, आईपीएल 2025 में शुभमन ने खुद को साबित किया है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने लीग चरण के अंत में नौ जीत और पांच हार के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उनकी अगुवाई में यह पूर्व चैंपियन टीम अब शुक्रवार, 30 मई को एलिमिनेटर में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। गावस्कर ने बताया कि शुभमन ने इस बार साई सुदर्शन के साथ मिलकर कैसे चतुराई से रणनीति बनाई है, खासकर तब जब सुदर्शन आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे होते हैं।
शुभमन गिल को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
सुनील गावस्कर ने प्रसारकों से बातचीत करते हुए कहा कि “पिछले साल से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। याद रखिए, पिछले साल वे कप्तान थे और उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन इस बार, हम देख सकते हैं कि उन्होंने पिछले साल की गलतियों से सबक लिया है। जिस तरह से वे साई सुदर्शन के साथ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, वह काबिले-तारीफ है। जब सुदर्शन शानदार फॉर्म में गेंदबाजों पर हावी हो रहे होते हैं, शुभमन खुशी-खुशी सिंगल्स लेकर उन्हें ज्यादा स्ट्राइक दे रहे हैं।”
सुनील गावस्कर ने बताया कि शुभमन गिल मैदान पर कितनी शांति से पेश आते हैं और जब उनके फील्डर कैच छोड़ते हैं, तो वे उन पर गुस्सा नहीं करते। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि 25 साल के शुभमन अपने खिलाड़ियों को अगली बार बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
हाल ही में शुभमन को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वे आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे, जब भारत बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगा।