यश दयाल को नेट्स में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा डराया?

गिल ने इस सीजन टाइटंस की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए।

Advertisement

Yash Dayal. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेल चुके युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने टीम के ओपनर शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। यश की मानें तो नेट्स में शुभमन को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। बता दें, शुभमन ने इस IPL सीजन में 483 रन बनाए थे और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। उनसे आगे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे जिन्होंने इस सीजन में 487 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement

इंडिया न्यूज़ के एक इंटरव्यू के दौरान जब दयाल से पूछा गया कि नेट्स में ऐसा कौन-सा बल्लेबाज है जिनको गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है तो यश ने कहा कि, “नेट्स में शुभमन गिल को गेंदबाजी कराना सबसे मुश्किल काम होता है। वो किसी भी गेंद पर ज्यादा लेट नहीं होते हैं। वो सिर्फ क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं। आप सबने देखा है कि वो कितने क्लासिकल बल्लेबाज हैं।”

साथ ही यश ने कहा कि पावरप्ले ओवरों में रिद्धिमान साहा को गेंदबाजी कराना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि वो हल्के शॉट्स कभी नहीं खेलते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, “डेविड मिलर भी काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन उनके बारे में आपको पता है कि वो आपको हमेशा मारने के लिए खेलेंगे लेकिन शुभमन के बारे में आपको पता नहीं होता कि कब वो अपना आक्रमक रूप आपके सामने ला सकते हैं।”

रुतुराज गायकवाड़ और जोस बटलर को गेंदबाजी कराना इस IPL में सबसे मुश्किल काम रहा: यश दयाल

यश दयाल ने बताया कि इस IPL में वो कौन से बल्लेबाज थे जिनको गेंदबाजी कराना सबसे मुश्किल था। उन्होंने कहा कि, “मेरे लिए विदेशी खिलाड़ियों में जोस बटलर और भारतीय बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल काम था। दोनों ही काफी धमाकेदार बल्लेबाज हैं और दोनों की तकनीक काफी अलग है। जोस बटलर हमेशा आपकी गेंदबाजी पर आक्रामक शॉट्स खेलने के लिए आतुर रहते हैं। वो कभी भी किसी भी ओवर में अपना गेम प्लान बदल सकते हैं।

उन्होंने आगे काह, “वहीं, रुतुराज की बल्लेबाजी काफी अलग है। उनके पास क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है। एक गेंदबाज के रूप में आपको पता नहीं होता कि कब वो अपना आक्रामक रूप आपके सामने ला सकते हैं। तो गेंदबाज के रूप में मुझे इन दो बल्लेबाजों को गेंदबाजी कराना थोड़ा मुश्किल लगा। ये दोनों बल्लेबाज आपको गलती करने का मौका नहीं देंगे और आपकी खराब गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाएंगे।”

Advertisement