दोहरा शतक क्या लगा दिया, ईशान किशन-शुभमन गिल कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं सोशल मीडिया पर!
शुभमन गिल ने अपने इंस्टा पर एक फनी की है हाल ही में शेयर।
अद्यतन - फरवरी 3, 2023 10:31 पूर्वाह्न

आज के समय में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, ईशान किशन से लेकर शुभमन गिल आने वाले स्टार खिलाड़ी बनने की तैयारी में लगे हैं। साथ ही इन दोनों खिलाड़ी की बल्लेबाजी ने हर किसी अपना मुरीद बना रखा है, इस बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ईशान किशन-शुभमन गिल का नाम खास लिस्ट में शामिल है
वनडे में टीम इंडिया के लिए सबसे पहला दोहरा शतक क्रिकेट के भगवान ने लगाया था, फिर इस लिस्ट में हिटैमन और सहवाग की एंट्री हुई। हाल ही में ईशान किशन और शुभमन गिल भी इस खास सूची में आ चुके हैं, जहां किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।
चहल बिगाड़ रहे हैं ईशान किशन-शुभमन गिल को!
*शुभमन गिल ने अपने इंस्टा पर एक फनी की है हाल ही में शेयर।
*इस रील वीडियो में गिल के साथ ईशान किशन और युजी चहल हैं।
*फेमस शॉ रोडीज के एक ऑडिशन की बनाई है खिलाड़ियों ने क्लिप।
*टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी किए हैं रील पर मजेदार कमेंट।
शुभमन गिल और ईशान किशन की वायरल रील
गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है
दूसरी ओर गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है, हाल ही में इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू शतक जड़ा था। गिल ने अपनी पारी के दौरान नाबाद 126 रन बनाए थे, वहीं वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज भी 2-1 से जीत ली है।