शुभमन गिल, ईशान किशन और कुलदीप यादव ने सिकंदर रजा को शतकीय पारी के लिए बधाई दी; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन गिल, ईशान किशन और कुलदीप यादव ने सिकंदर रजा को शतकीय पारी के लिए बधाई दी; देखिए वीडियो

शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने लॉन्ग-ऑन पर गोता लगाते हुए सिकंदर राजा का बेहतरीन कैच लपक लिया।

Sikandar Raza (Image Source: Twitter)
Sikandar Raza (Image Source: Twitter)

शुभमन गिल ने 22 अगस्त को जिम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान न केवल बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि असाधारण फील्डिंग भी की और मेहमान टीम को यह करीबी मुकाबला 13 रनों से जीतने में मदद की। आपको बता दें, भारत ने यह वनडे सीरीज 3-0 से जीती और शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने उतरे शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को 289 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट करने में मदद की यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला शतक था। जिसके बाद युवा क्रिकेटर ने जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर राजा, जो भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे, को शानदार फील्डिंग करते हुए 49वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया।

सिकंदर राजा को भारतीय खिलाड़ियों ने शतक के लिए बधाई दी

सिकंदर राजा जिम्बाब्वे को लक्ष्य के पार पहुंचा ही देते कि शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने लॉन्ग-ऑन पर पूरी लंबाई में गोता लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया और जिम्बाब्वे को जीता मैच हारने के लिए मजबूर कर दिया। भारतीय बल्लेबाज के इस कारनामे की जमकर तारीफ की गई।

हालांकि, सिकंदर राजा मैच के महत्वूर्ण मोड़ पर आउट होने से खुश नहीं थे, क्योंकि जिस तरह उन्होंने खेला, वह अपनी टीम को जीत दिला सकते थे। उन्होंने 95 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली। जब जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर पवेलियन का रुख कर रहे थे, तभी कुलदीप यादव और ईशान किशन समेत सभी भारतीय खिलाड़ी राजा के पास आए और उन्हें उनके शतक के लिए बधाई दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में ईशान किशन और कुलदीप यादव को सिकंदर रजा की ओर दौड़ते हुए देखा जा सकता है, उन्होंने जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर को आस-पास से घेर लिए और उनकी पीठ थपथपाई।

यहां देखिए वीडियो –

close whatsapp