काउंटी चैंपियनशिप में इस टीम के लिए जल्द खेलते हुए नजर आ सकते हैं शुभमन गिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

काउंटी चैंपियनशिप में इस टीम के लिए जल्द खेलते हुए नजर आ सकते हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल काउंटी चैंपियनशिप में ग्लैमर्गन के लिए खेलने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं।

Shubman Gill in first ODI against West Indies (Photo Source: Fancode)
Shubman Gill in first ODI against West Indies (Photo Source: Fancode)

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हालिया वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर जमकर सुर्खियां बटोरी। उन्होंने दोनों दौरों पर तीन-मैचों की वनडे सीरीज में 200 से अधिक रन बनाए, जिसके लिए उन्हें लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

हालांकि, शुभमन गिल को आगामी एशिया कप 2022 के लिए नहीं चुना गया और ना ही उनके आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में चुने जाने की संभावना है, इसलिए युवा बल्लेबाज ने कथित तौर पर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। UAE से लौटने के बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए केवल T20I मैच खेलने वाला है, इसलिए वह अपना समय काउंटी क्रिकेट में बिताना चाहते हैं।

शुभमन गिल जल्द काउंटी क्रिकेट में एक्शन में नजर आ सकते हैं

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल ने ग्लैमर्गन के साथ शेष काउंटी चैंपियनशिप 2022 सीजन के लिए अनुबंध साइन किया है। हालांकि, ग्लैमर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब ने खुद इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन गिल के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि वह शेष काउंटी सीजन के चार मैचों में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

खबरों के अनुसार, 22-वर्षीय बल्लेबाज के लिए ग्लैमर्गन के साथ काउंटी अनुबंध का प्रबंध भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किया है। शुभमन गिल के करीबी सूत्र ने क्रिकबज को बताया: “उन्होंने (शुभमन गिल) अभी तक अपनी फ्लाइट की टिकट बुक नहीं की हैं, लेकिन संभवत: वह अगले सप्ताह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।”

आपको बता दें, शुभमन गिल का वीजा कथित तौर पर अब तक क्लियर नहीं हुआ है। अगर गिल का वीजा क्लियर हो जाता है, तो वह इस सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वाशिंगटन सुंदर (लंकाशायर), मोहम्मद सिराज (वार्विकशायर), उमेश यादव (मिडलसेक्स), और नवदीप सैनी (केंट) के बाद छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा, वह रवि शास्त्री (1987-91) और सौरव गांगुली (2005) के बाद काउंटी चैंपियनशिप में ग्लैमर्गन के लिए खेलने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।

close whatsapp